“संगठन द्वारा मिलने वाले दायित्व को निष्ठा से निभाना ही प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है”

डॉ अरुण चतुर्वेदी अध्यक्ष वित्त आयोग राजस्थान 

गंगापुर सिटी। भारतीय जनता पार्टी जिला सवाई माधोपुर की संगठनात्मक बैठक का आयोजन जयपुर बाईपास स्थित पार्थ होटल में किया गया। बैठक में राजस्थान वित्त आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बजरंग लाल जाट, प्रधान मंजू गुर्जर, प्रधान नरेंद्र चौधरी, शशिकला मीणा, सभापति शिवरतन अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. भरत मथुरिया सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने की।

बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भारत माता और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई।
मुख्य अतिथि डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि “संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को निष्ठा और ईमानदारी से निभाना ही हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है।” उन्होंने संगठनात्मक प्रवास कार्यक्रमों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर संगठन की स्थिति को समझें और जनता तक पार्टी की नीतियां पहुँचाएँ।

Read More: बरसाती मौसम में डेंगू-मलेरिया का खतरा: करौली स्वास्थ्य विभाग ने 71 हजार से ज्यादा घरों का सर्वे किया

उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “जिस पार्टी ने आपातकाल लगाया था, वही आज संविधान की दुहाई देकर जनता को गुमराह कर रही है। भाजपा कार्यकर्ता सदैव राष्ट्रवाद और संगठन के प्रति समर्पित रहते हैं।” इस मौके पर भाजपा नेताओं ने जिले में संगठन को और मजबूत बनाने तथा आमजन तक पार्टी की नीतियों और योजनाओं को पहुंचाने का संकल्प लिया।

बैठक के दौरान जिला महामंत्री विनोद अटल ने सभी 17 मंडलों के संगठनात्मक कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा, सह मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा सहित सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महामंत्री जगदीश अग्रवाल, बाबूलाल मीणा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश डंगोरिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रेमप्रकाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंघल, उदय सिंह गुर्जर, लालचंद गौतम, जमनालाल वैष्णव, मिथलेश व्यास, पुखराज सलेमपुर, जिला मंत्री हरफूल वैरबा, रामहरी जाट, अंजू जाटव, सुनीता वैष्णव, राधा दीक्षित, मीरा सैनी, कृष्णा गुप्ता, गौरंती मीणा, महेन्द्र दीक्षित, ओमी कटारिया, नितेश मोदी, सारांश जैन, कमलेश महावर, नवल दनगस, गोविंद पाराशर, गौरव मंगल, चिरंजी लोधा, वीरू बजाज, गंगाशंकर गौतम, करण लोधा शाहिद अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।