जैन समाज ने मनाया क्षमावाणी महापर्व, एक-दूसरे से मांगी क्षमा

गंगापुरसिटी। दश लक्षण महापर्व के उपरांत दिगंबर जैन समाज द्वारा जैन मंदिरों में क्षमावाणी महापर्व मनाया गया । इस अवसर पर सुबह सामूहिक शांति धारा, अभिषेक पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाम को आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवं शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नसिया में जिनेंद्र भगवान के जल केशर सुगंधित जल इच्छु रस सर्व औषधी, घी दूध, दही से पंचामृत अभिषेक किए गए। जैन समाज के अध्यक्ष सुभाष जैन पांड्या ने बताया कि नसियाजी जिनालय में श्रीजी की माला लेने का सौभाग्य सतीश चंद राजेश कुमार रविंद्र कुमार जैन पांड्या को मिला। इसी प्रकार आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में विमल कुमार अभिषेक कुमार जैन गोधा गोवर्धन वालों को श्रीजी की माला पहनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। धर्मावलंबियों ने एक दूसरे से उत्तम क्षमा कह कर चरण छू कर नमस्कार कर विगत वर्षों में जाने अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना की।