JEN भर्ती परीक्षा में OMR शीट बदलवाकर सेलेक्शन का झांसा देकर 8 लाख रुपए हड़पने वाले दो ठग गिरफ्तार

JEN भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट बदलवाने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने वाला अजय और उसका साथी कमल मीणा जवाहर सर्किल थाना पुलिस की गिरफ्त में आ गए। उन्हें कल कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा।

  • पीड़ित युवक ने जवाहर सर्किल थाने में दर्ज करवाया था केस, 24 घंटे में पकड़े गए ठग
  • खुद भी जयपुर में परीक्षा की तैयारी कर रहे है दोनों युवक, चाय की थड़ी पर बैठे पकड़ा

प्रदेश में JEN भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इस परीक्षा को दो दिन पहले निरस्त कर चुका है। मामले में SOG जांच कर रही है। इसी बीच JEN भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी से उसकी OMR शीट बदलवाने का झांसा देकर 8 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने दो युवकों को शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पीड़ित ने गुरुवार को केस दर्ज करवाया था।

ये है गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी

डीसीपी पूर्व डॉ. राहुल जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजय मीना (25) निवासी ताजपुरा, बामनवास, जिला सवाईमाधोपुर है। जबकि, दूसरा आरोपी कमल मीना (24) तहसील बयाना जिला भरतपुर का रहने वाला है। दोनों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। मुखबिर की सूचना पर आज जयपुर एयरपोर्ट में टर्मिनल 2 के पास एक चाय की थड़ी पर पकड़ा गया। पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी अजय और उसका साथी कमल भी जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है।

इस तरह हुई ठगी की वारदात

ठगी की वारदात का शिकार हुआ जयप्रकाश मीना जगतपुरा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। वह भी मूल रूप से सवाईमाधोपुर में मलारना डूंगर का रहने वाला है। रिपोर्ट में परिवादी जयप्रकाश ने बताया कि जब वह JEN भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था, उसकी जान पहचान सवाईमाधोपुर में बामनवास के रहने वाले अजय मीना से हुई थी।

Read Also: NASA की चेतावनी, नए साल पर पृथ्‍वी की ओर आ रहे हैं बड़े ऐस्‍टरॉयड

6 दिसंबर को परीक्षा होने के बाद मांगी 22 लाख की रकम, 8 लाख रुपए एडवांस लिए

एसीपी महेंद्र शर्मा के मुताबिक अजय ने 6 दिसंबर को जेईएन भर्ती परीक्षा के बाद जयप्रकाश से कहा कि उसकी कर्मचारी चयन बोर्ड में गहरी जान पहचान है। वह उसकी JEN भर्ती परीक्षा में तुम्हारी OMR शीट बदलवाकर सेलेक्शन करवा सकता है। इसकी एवज में अजय ने 22 लाख रुपए की डिमांड की। उसने जयप्रकाश से कहा कि 8 लाख रुपए एडवांस दे देना। बाकी रकम सेलेक्शन होने के बाद दे देना। तब अजय की बातों में आकर जयप्रकाश ने 20 दिसंबर को अजय को आठ लाख रुपए दे दिए। इसके बाद पेपर ही निरस्त हो गया। जयप्रकाश ने रुपए लौटाने को कहा तो अजय टाल मटोल करने लगा।

Read Also: Kota Rail मंडल ने पिछले साल की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा कमाई की, 9 माह में जुटाए 670 करोड़ 16 लाख

चाय की थड़ी पर मौजूद होने की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा

इस पर पीड़ित ने जवाहर सर्किल थाने में केस दर्ज करवा दिया। केस की जांच सबइंस्पेक्टर दिनेश कुमार को सौंपी गई। इसके बाद प्रोबेशनर आरपीएस रुद्र प्रकाश शर्मा और थानाप्रभारी नेमीचंद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरु की। उनके एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के पास एक चाय की थड़ी पर मौजूद होने की सूचना मिली। तब दोनों को पुलिस ने धरदबोचा।

गौरतलब है कि जेईएन भर्ती परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। तब काफी विरोध हुआ और परीक्षा को निरस्त करने के लिए अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद पेपर निरस्त करने का निर्णय करने का आदेश हुआ।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel