
वैर। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर वैर स्थित न्यायालयों के सभी न्यायिक कर्मचारी शुक्रवार को सामूहिक अवकाश पर रहने के कारण न्यायालयों का सभी कामकाज ठप्प रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिनस्थ न्यायालय कर्मचारियों के केडर पुनर्गठन नहीं करने के विरोध में अधिनस्थ न्यायालयों में यह सामूहिक अवकाश अनिश्चितकालीन रखा गया है।
इस अवसर पर अधिनस्थ न्यायालय के अपर जिला एवं सैशन न्यायालय के रीडर अरविंद गोयल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय प्रथम के रीडर लालाराम सैनी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वितीय के रीडर सतीश कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के रीडर मोहन प्रकाश शर्मा सहित नरेश बसंल, रामअवतार गुप्ता, लोकेन्द्र शर्मा, इन्दिरा पहाडिया, राम मोहन धाकड़, धर्मेन्द्र शर्मा, महेश चन्द्र शर्मा, प्रदीप पाण्डेय, मनीष शर्मा, राजेन्द्र सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
