सवाई माधोपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 1 से 28 अक्टूबर तक राजकीय, गैर राजकीय गृहों पर आवासरत बालक-बालिकाओं को विधिक जागरूकता प्रदान करने के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा। विधिक सेवा दिवस- 2020 के अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश अश्वनी विज के निर्देश पर ये कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रतियोगिताऐं सवाई माधोपुर स्थित बाल गृह, राजकीय सम्प्रेषण गृह एवं किशोर गृह में आवासरत बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए आयोजित की जायेगी। पोस्टर-पेंटिंग, निबंध लेखन, कहानी लेखन, स्लोगन लेखन, कविता व गीत लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन दो चरणों में 3 अक्टूबर एवं 5 अक्टूबर को किया जायेगा।
राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक मय प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायंेगे। जिला स्तर एवं गृह स्तर पर भी विजेताओं को प्रमाण-पत्र के साथ ही प्रतियोगित में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को भी प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे।