गंगापुरसिटी। समीपवर्ती कुनकटा खुर्द गांव में रविवार को कन्हैया दंगल आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर थे तथा अध्यक्षता लाला अमरगढ़ ने की। दंगल में नांगतलाई, कड़ी गांवड़ी व सुंदरी के गायक कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इस मौके पर पूर्व विधायक गुर्जर ने कार्यक्रम के दौरान श्री कृष्ण भगवान की रासलीला की कथा को रसिया के माध्यम से सुनाया जाता हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से प्रेम व भाइचारा बढ़ता है। कन्हैया दंगल पार्टियों के द्वारा देवनारायण जी कथा, नरशी भगत की कथा, ढोला मारू की कथा सुनाई गई। सरपंच विश्राम भोपा, गिर्राज सरपंच, अस्ट्रोली, लाला अमरगढ़, पार्षद भवानी मानपुर, इन्द्र सरपंच सहजपुरा, रवि बांसरोटा, रामेश्वर नेता, हरि पटेल, रामकिशोर नेता, रामसहाय पटेल, पून्या पटेल, कैलाश, हरि पटेल, मदन मेडिया, भगवान डायरेक्टर, रामचरण डायरेक्टर, नवल दंनगस, अखराम कुनकटा, मनीष सिराधना, घासीलाल आदि मौजूद थे।
Related Articles
गृह विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा 11 अक्टूबर को
गंगापुरसिटी। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में गृह विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 11 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। महाविद्यालय प्राचार्य व केन्द्राधीक्षक डॉ. बी. एस. गुर्जर ने बताया कि कोटा विश्वविद्यालय की ओर से बीए अंतिम वर्ष […]
अब स्वयंपाठी छात्राओं का परीक्षा केन्द्र भी रहेगा क्रिएटिव गर्ल्स कॉलेज
कोटा विश्वविद्यालय, कोटा ने परीक्षा केन्द्र का किया आवंटन गंगापुर सिटी। कोटा विश्वविद्यालय, कोटा से संबद्ध क्रिएटिव गर्ल्स कॉलेज में सत्र 2020-21 में आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय परीक्षाओं के लिए क्रिएटिव गर्ल्स कॉलेज में […]
छात्राओं के विकास में तत्पर अग्रवाल शिक्षण संस्थान- विधायक रामकेश, संस्थान की ओर से विधायक का किया सम्मान
गंगापुरसिटी। अग्रवाल शिक्षण संस्थान की ओर से रविवार को अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में विधायक रामकेश मीना का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक रामकेश मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरतन कोली, उपजिला कलक्टर अनिल […]