गंगापुर सिटी। स्थानीय निवासी केशव पाराशर पुत्र सुरेश पाराशर ने रसायन शास्त्र में डॉ. सुशील स्टर्लिंग के सानिध्य में मधुमेह की दवाई पर शोध कार्य मेवाड़ यूनिवर्सिटी से किया। इस उपलब्धि पर 29 फरवरी को महामहिम राज्यपाल द्वारा डॉ. केशव पाराशर डाक्टरेक्ट की उपाधि से नवाजा गया। पाराशर वर्तमान में अग्रवाल कन्या महाविद्यालय मेें रसायन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरत हैं। इसके अतिरिक् त केशव पाराशर कई राष्ट्रीय विज्ञान समितियो में भी सदस्य हैं। इसके साथ ही इन्होंने कई सेमिनार व शोध पत्र कार्यक्रमों में भी मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया है।