सवाईमाधोपुर जिले की प्रमुख खबरें

राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार योजना के लिए प्रस्ताव आमंत्रित सवाई माधोपुर। राज्य के विशेष योग्यजन व्यक्तियों एवं विशेष योग्यजनों के कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों, संस्थाओं एवं कार्यालयों को राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार योजना में सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कारों 2 श्रेणियों में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस, 3 दिसम्बर को वितरित किये जायेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने बताया कि इस संबंध में प्राप्त आवेदन पत्रों के संबंध में जिला स्तरीय गठित कमेटी द्वारा समीक्षा एवं अंतिम चयन किया जायेगा। इसके पश्चात जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की स्पष्ट अभिशंषा सहित 3 नवम्बर 2020 से पूर्व ही निदेशालय विशेष योग्यजन, जयपुर को भिजवाया जाना है। आवेदन  जिला कलेक्टर कार्यालय में जमा करवाना है।
संभागीय आयुक्त 28 एवं 29 अक्टूबर को रहेंगे जिले के दौरे पर
भरतपुर संभागीय आयुक्त पी सी बेरवाल 28 एवं 29 अक्टूबर को जिले के दौरे पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने बताया कि संभागीय आयुक्त 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे बौंली उपखण्ड मुख्यालय पर जनसुनवाई करेंगे तथा 29 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट में ही जनसुनवाई करने का कार्यक्रम है।
बीस सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक 15 अक्टूबर को
बीस सूत्री कार्यक्रम द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में होगी। सीपीओ बाबूलाल बैरवा ने यह जानकारी दी।
जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक 15 अक्टूबर को
नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक 15 अक्टूबर को अपरान्ह पांच बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में होगी। यह जानकारी नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ने दी।
एडीईओ ने विद्यालयों का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं को जॉंचा
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) घनश्याम बैरवा ने बुधवार को राउमावि फलौदी क्वारी, राउप्रावि जालपा खेडी, रा.प्रा.वि. कालांकुआ एंव रा.मा.वि. हलौंदा का औचक निरीक्षण किया।
बैरवा ने शिक्षा रेैंकिग में जिले की स्थिति सुधारने के लिये इन विद्यालयों की शिक्षा गुणवत्ता बिन्दुओं की समीक्षा की। उन्होंने विद्यालयों में स्माईल प्रोग्राम , दीक्षा प्रोग्राम , गत वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत नामांकन वृद्धि करने, विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
निष्पादक समिति की बैठक 22 अक्टूबर को
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय शिक्षा निष्पादक समिति की बैठक 22 अक्टूबर को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।