गंगापुर सिटी। लॉयंस क्लब गरिमा एवं आरोग्य साधना योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र गंगापुर सिटी के संयुक्त तत्वावधान में लगाए जा रहे योग शिविर का गुुरुवार को विजय पैलेस में समापन हो गया।
विगत 7 दिनों से चल रहे इस योग शिविर में प्राकृतिक चिकित्सक कमलेश चौहान (दीदी) एवं डॉक्टर भूपेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में शिविर में आ रहे लोगो को योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का अभ्यास करवाया गया।
लॉयंस क्लब गरिमा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल ने बताया कि लॉयंस क्लब गरिमा इस प्रकार के शिविर आगे भी निरंतर लगाता रहेगा, जिससे लोगों की जीवनशैली में उचित बदलाव आ सके एवं उनके शरीर एवं आत्मा की शुद्धि हो सके।
शिविर के सहयोगकर्ता लॉयन सौरभ बरडिया ने बताया कि शिविर समापन के दिन शिविर में नि:शुल्क सेवाएं दे रहे प्राकृतिक चिकित्सक कमलेश चौहान (दीदी) डॉक्टर भूपेंद्र सिंह चौहान और बृजेश शर्मा का लॉयंस क्लब गरिमा द्वारा सम्मान किया गया।
शिविर में आ रहे योग साधकों ने बात करने पर बताया कि इस शिविर में आने से उन्हें काफी लाभ प्राप्त हुआ है। विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति जैसे जल नेती वमन कुंजल आदि का अभ्यास करने से उन्हें शरीर में काफी बदलाव देखने को मिला है। शिविर में आ रहे लोगो ने लॉयंस क्लब गरिमा के इस प्रयास को बहुत ही सराहनीय बताया एवं क्लब गरिमा से ऐसे शिविर लगातार लगाने के लिए अनुरोध किया।
लॉयंस क्लब गरिमा के सचिव ने बताया कि समापन के अवसर पर प्राकृतिक चिकित्सकों द्वारा लोगों को अपने घर पर ही रहकर प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति जारी रखने हेतु मार्गदर्शन दिया गया एवं अन्य चिकित्सा पद्धति व गंभीर रोगों के इलाज हेतु आरोग्य साधना योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र गंगापुर सिटी द्वारा संपर्क सूत्र प्रदान किया गया।
प्राकृतिक चिकित्सक भूपेंद्र सिंह चौहान एवं डॉ, कमलेश चौहान (दीदी) द्वारा लॉयंस क्लब गरिमा को आम नागरिक की सेहत सुधार हेतु किए गए इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया गया।
शिविर में शिविर संयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल, मुकेश मीना, सचिन बंसल, भावना गोयल, रक्षा बरडिया, आभा मीना, प्रिया अग्रवाल आदि मौजूद थे।