कुशालगढ़ प्रीमियर लीग का हुआ समापन

गंगापुर सिटी। द कुशालगढ़ क्लब के तत्वावधान में चल रही कुशालगढ़ प्रीमियर लीग के सातवें दिन फाइनल मैच रॉयल हर्बल लाइफ न्यूट्रेशन क्लब और फ्रेंड्स क्लब के मध्य खेला गया जिसमे फेंड्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित ओवरों में 75 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे रॉयल हर्बल लाइफ न्यूट्रेशन क्रिकेट क्लब ने 10 ओवर में आसानी से प्राप्त कर लिया और फाइनल मैच जीत लिया।
इस मैच में मैन ऑफ द मैच दीपक मीना रहे। टॉस के बॉस दुर्लभ गोयल रहे। कुशालगढ़ प्रीमियर लीग का समापन होटल द नरुका प्राइड में समारोहपूर्वक हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर रहे। अध्यक्षता पूर्व सभापति हरिप्रसाद बोहरा ने की। कार्यक्रम के दौरान जितेंद्र सिंह नरुका, शिवरतन अग्रवाल, राहुल सिंह नरुका, महेंद्र दीक्षित, डॉ. क्षितिज गुप्ता मंचासीन रहे। मंच संचालन एडवोकेट हिमांशु शर्मा ने किया। प्रतियोगिता आयोजक मोहित सिंह नरूका, गौरव मंगल, ललित ने बताया कि प्रतियोगिता शांतिपर्वूक सम्पन्न हुई। अतिथियों द्वारा खिलाडिय़ों को स्मृति चिह्न और उपहार दिए गए। क्रिकेट प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले को ऑरेंज कैप कुलदीप मीना को दी गयी। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले को पर्पल कैप शाहरुख खान को दी गई। प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज कुलदीप मीना को दी गयी।
प्रतियोगिता की उपविजेता टीम फ्रैंड्स क्लब को 11 हजार रुपये नगद और उपविजेता की ट्रॉफी दी गयी। प्रतियोगिता की विजेता टीम रॉयल हर्बल लाइफ न्यूट्रिशन क्लब को 21 हजार रुपये नगद और ट्रॉफी दी गई। इस दौरान संयोजक नरेंद्र शर्मा, रजनीश उपाध्याय, राधेश्याम लखवाड़, एडवोकेट अनिल कुमार दुबे, जमनालाल वैष्णव, दीपक मीना, वेदप्रकाश, आयुष बजाज, चेतन अग्रवाल, सिद्धार्थ पल्लीवाल, शुभम, सुमित अग्रवाल, सौरव मंगल, हितेश पन्नू, गौरव मंगल, कपिल गौतम, नागेश शर्मा, रिजुल गर्ग, राहुल सोनी, अमित शर्मा, विकास विजयवर्गीय, श्रीकांत आदि सदस्य मौजूद रहे।