लाल किले में जाने क्यों दिया, गृह मंत्री का मकसद क्या था, बोले राहुल गांधी

किसान आंदोलन को लेकर पिछले तीन दिनों से बड़ी तेजी से नाटकीय घटनाक्रम सामने आया है। इन घटनाओँ के पीछे दूरगामी संदेश भी छिपे हैं। 26 जनवरी को लाल किले पर कुछ उपद्रवियों ने हंगामा करते हुए धार्मिक झंड़ा फहरा दिया। इस घटना के बाद से किसान बैकफुट पर हैं और सरकार किसान नेताओं को लेकर एक्शन में है।
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में गणतंत्र दिवस को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही कहा कि जो लोग लाल किले में घुसे उन्हें क्यों नहीं रोक गया? इसके पीछे गृह मंत्री का क्या मकसद था। उन्हें इसका जवाब देना होगा। राहुल ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी गृह मंत्री की है। हिंसा के बाद उन्हें अब तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए लेकिन वे ऐसा करेंगे नहीं।
राहुल ने कहा कि किसान कानून मंडी सिस्टम को खत्म कर देगा। इससे कॉरपोरेट सेक्टर को फायदा होगा। वे लाखों टन अनाज स्टोर कर सकते है्ं। इससे किसानों को सही दाम नहीं मिल सकेगा। किसान अपनी परेशानी कोर्ट नहीं ले जा सकता। बता दें कि 26 जनवरी को निकाली गई किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में करीब 300 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओँ के खिलाफ 22 मामले दर्ज किए थे।