Small Saving Agency: जयपुर। जयपुर जिले में कोविड-19 संक्रमण की स्थितियों के कारण अल्प बचत एजेन्सियों के नवीनीकरण की अन्तिम तिथि 30 जून से बढाकर 30 सितम्बर, 2021 कर दी गई है। कोषाधिकारी, जयपुर (शहर) डॉ0 देवाराम शिवरान ने बताया कि जयपुर जिले के समस्त अल्प बचत अभिकर्ता जिनकी अल्प बचत एजेन्सियों की नवीनीकरण की तिथि 30 जून 2021 है वे अब 15 अगस्त, 2021 तक निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों सहित नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकेंगे। इन एजेंसियों में महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत अभिकर्ता योजना (MPKBY) एवं प्राधिकृत अभिकर्ता प्रणाली (SAS) के अधिकृत अभिकर्ता शामिल हैं। अल्प बचत योजनाओं के अन्तर्गत फरवरी-मार्च, 2021 में आंवटित नई अल्प बचत योजनाओं के अधिकृत अभिकर्ताओं को अधिकार पत्रों की सुपुर्दगी कोविड-19 के कारण लागू लॉक डाउन के समाप्त होने व सामान्य परिस्थितियाँ होने पर ही की जाएगी।
Related Articles
जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में बैंक एवं डाकघर को आंशिक छूट, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
लेनदेन वीसी एवं पोस्टमेन के माध्यम से होगासवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाड़िया ने जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में बैंक एवं डाकघर के संबंध में आंशिक छूट के आदेश जारी किए है।जिला कलेक्टर एवं […]