गंगापुर सिटी। लायंस क्लब गरिमा के पूर्व अध्यक्ष लायन मनीष सागवान को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कल्याणजी गेट की विद्यालय विकास प्रबंध समिति (SDMC) में विधायक प्रतिनिधि सदस्य मनोनीत किया गया है। उनके मनोनयन पर गंगापुर सिटी के नागरिकों, सामाजिक संगठनों व शिक्षाविदों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
समाजसेवा व शिक्षा क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सागवान के अनुभव से विद्यालय में विकास कार्यों व छात्राओं के शैक्षणिक माहौल में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।
गंगापुर सिटीवासियों का कहना है कि उनका चयन शहर के लिए गौरव की बात है। सभी ने आशा व्यक्त की कि वे अपने नए दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निभाकर शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम करेंगे।
मनोनयन के इस मौके पर लॉयन्स क्लब गंगापुर सिटी गरिमा के अध्यक्ष एमजेएफ पंकज मंगलम्, सचिव वीरेन्द्र कुमार आर्य व कोषाध्यक्ष सोमव्रत अग्रवाल, पीएमजेएफ डॉ. आशीष कुमार शर्मा सहित सभी पूर्व पदाधिकारियों व क्लब सदस्यों ने सागवान को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
