National Lok Adalat में प्रकरणों का हुआ निस्तारण

-चार बैंचों का किया गठन
गंगापुरसिटी।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुरसिटी की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई। इसके लिए तालुका पर स्थापित सभी न्यायालयों के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए अलग-अलग 4 बैंचों का गठन किया गया। लोक अदालत के दौरान बैंच संख्या 1 (न्यायालय एडीजे संख्या 1) के द्वारा 54 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए विभिन्न पत्रावलियों में 65 लाख 65 हजार रुपए का अवार्ड पारित किया गया। इसी बैंच के द्वारा न्यायालय एडीजे संख्या 2 के 17 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। बैंच संख्या 2 (न्यायालय एसीजेएम) के द्वारा 62 प्रकरणों का निस्तारण कर 10 लाख 92 हजार 265 रुपए का अवार्ड पारित किया गया।

READ MORE: Corona Crisis : देश में कोरोना की स्थिति को लेकर PM Modi ने की हाई लेवल मीटिंग

इसी प्रकार बैंच संख्या बैंच संख्या 3 के द्वारा न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टे्रट गंगापुरसिटी के 33 प्रकरणों का निस्तारण कर 8 लाख 55 हजार 60 रुपए का अवार्ड पारित किया गया। इसी बैंच द्वारा न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टे्रट संख्या 1 गंगापुरसिटी के 14 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 13 लाख 8 हजार रुपए का अवार्ड पारित किया तथा ग्राम न्यायालय गंगापुरसिटी के 28 प्रकरणों का निस्तारण कर 1 लाख 50 हजार रुपए का अवार्ड पारित किया गया। बैँच संख्या 4 (एजेएम 2) के द्वारा 22 प्रकरणों का निस्तारण कर 28 लाख 47 हजार रुपए का अवार्ड पारित किया गया। साथ में तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा 35 बीएसएनएल व बैंक प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण कर 15 लाख 23 हजार 191 रुपए का अवार्ड पारित किया गया।
लोकअदालत के दौरान एडीजे संख्या 1 मधुसुदन राय, एसीजेएम अनिता चौधरी, जेएम पलाश मीना, एजेएम श्रीमती सुमन मीना सहित सदस्य गोविन्द प्रसाद कटारा, संतोष कुमार, संदीप त्रिवेदी, सत्यभान ङ्क्षसह राजपूत ने लोक अदालत के प्रकरणों मेें समझाइस की। भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, इण्डियन बैंक, इण्डियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनलब बैंक सहित अन्य बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे तथा प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का मौके पर ही राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया गया।