गंगापुरसिटी। सावन मास के मौके पर मॉर्निंग वॉक समिति के तत्वावधान में गुरुवार को विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में शहर के गणमान्य नागरिकों ने क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटक स्थल धंूधेश्वर धाम की पदयात्रा की। श्रद्धाभाव से ओतपोत होकर सभी हर-हर महादेव के जयघोष लगाते हुए चल रहे थे। सुबह धूंधेश्वर धाम पर पहुंचने के बाद सभी ने भगवान शिव की आराधना की। शिवजी को जलाभिषेक कराने के साथ विल्व पत्र आदि पूजन सामग्री अर्पित कर क्षेत्र की खुशहाली और अमन-चैन की कामना की। साथ ही धूंधेश्वर के महत्व व विकास की आवश्यकताओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान धूंधेश्वर धाम में मंदिर के पुजारी ने बिजली की समस्या से अवगत कराया। इस पर विधायक मीना ने मौके से ही विद्युत निगम के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार चूली गांव में ग्रामीणों ने भी स्थानीय समस्याओं को विधायक मीना के समक्ष रखा। इस पर विधायक ने स्थानीय उपखंड अधिकारी को ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने को कहा। इस दौरान समाजसेवी सी. एल. सैनी, हनुमान गुप्ता लोहे वाला, विजय ठाकुरिया, बाबूलाल कुनकटा, दिनेश नई मण्डी, जितेन्द्र कुमार बुकसेलर, मदन डंगायच, राजू महस्वा, सीताराम गुप्ता (सलेमपुर वाले), विनय गुप्ता, जगदीश खण्डेलवाल, दिनेश गुप्ता, कैलाश खण्डेलवाल, केशव गुप्ता आदि साथ थे।
Related Articles
5 हजार नि:शुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन कर लॉयन्स क्लब गरिमा ने किया कीर्तिमान स्थापित
लॉयन्स क्लब गरिमा की पहल से हुए सभी ऑपरेशन, 80 वाँ नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर स्वर्गीय सुरेश बरमेचा मुम्बई वालों की स्मृति में उनके पुत्र भावेश बरमेचा ने क्लब के यादगार पल में क्लब में […]
GOOD NEWS: लम्बे अर्से के बाद शुरु हुआ मोतियाबिन्द नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर
लॉयन्स क्लब गरिमा की ओर से प्रत्येक गुरुवार को होंगे ऑपरेशन गंगापुर सिटी। शहर में एक बार फिर लम्बे अर्से के बाद से आँखों के नि:शुल्क ऑपरेशन शुरु होंगे। इसका बीड़ा उठाया है शहर की […]
हमारे जिले में है मेधावी, प्रखर बुद्धि और उत्साही युवा शक्ति – अर्चना मीना
अर्चना ने किया विजेताओं, पत्रकारों एवं अन्य प्रतिभाओं का सम्मानमेरा जिला मेरा अभिमान – पुरुस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्नSAWAI MADHOPUR. सामाजिक सरोकार से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों हेतु अपने नवाचारों के लिए जिले भर […]