Corona Crisis : देश में कोरोना की स्थिति को लेकर PM Modi ने की हाई लेवल मीटिंग

PM  Modi Meeting On Corona:

देश में लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोरोना महामारी से उबरा जा सके. एक्सपर्ट के मुताबिक, अभी भी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है. ऐसे में आगामी त्योहारों और वैक्सीनेशन के तेज अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी ने राज्यों को प्रत्येक जिले में दवाओं का बफर स्टॉक रखने के लिये कहा है.

सरकार ने कोविड की स्थिति पर कहा कि महाराष्ट्र, केरल जैसे राज्यों के आंकड़े संकेत देते हैं कि ढिलाई के लिए कोई जगह नहीं हो सकती.

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कोविड-19 संबंधी मौजूदा स्थिति की समीक्षा, प्रतिक्रिया के लिए स्वास्थ्य प्रणालियों की तैयारी, ऑक्सीजन की उपलब्धता और वैक्सीन का उत्पादन और आपूर्ति एवं वितरण से संबंधित विषयों पर चर्चा की. दुनिया में अभी भी कई ऐसे देश हैं जहां कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या अधिक बनी हुई है. भारत में भी केरल और महाराष्‍ट्र से रोजाना आने वाले आंकड़े बताते हैं कि अभी हम महामारी को लेकर लापरवाह नहीं हो सकते. हालांकि ये अच्‍छी बात है कि लगातार 10वें हफ्ते साप्‍ताहिक सकारात्‍मकता दर 3 फीसदी से कम रही है.

READ MORE: Swarnakar Samaj ने किया रायपुर सांसद का स्वागत, बताई HUID की समस्याएं

PM को दी गई ये जानकारी

बैठक के दौरान अप्रधानमंत्री को कुछ भौगोलिक क्षेत्रों, उच्च परीक्षण सकारात्मकता दर वाले कुछ जिलों के साथ-साथ देश में सप्ताह दर सप्ताह परीक्षण सकारात्मकता दर के बारे में जानकारी दी गई. पीएम मोदी ने म्‍यूटेंट के उद्भव की निगरानी के लिए निरंतर जीनोम अनुक्रमण की आवश्यकता के बारे में बात की. अधिकारियों ने उन्हें बताया कि INSACOG की अब देश भर में 28 प्रयोगशालाएं हैं.

प्रधानमंत्री को बताया गया कि राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वे कोरोना के पॉजिटिव नमूने INSACOG के साथ नियमित रूप से शेयर करें. इस दौरान प्रधानमंत्री ने ‘कोविड इमरजेंसी रिस्पांस पैकेज II’ के तहत बाल चिकित्सा देखभाल के लिए बेड क्षमता में वृद्धि और समर्थित सुविधाओं में वृद्धि की स्थिति की समीक्षा की. साथ ही राज्‍यों को ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति और वहां पर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का प्रबंधन करने के लिए प्राथमिक देशभाल और ब्‍लॉक स्‍तर की स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को नया रूप की भी सलाह दी गई है.

भारत में अभी कोरोना की दूसरी लहर जारी

यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि भारत में अभी भी कोरोना की दूसरी लहर जारी है और यह समाप्त नहीं हुई है. उन्होंने कहा था कि देश के 35 जिलों में साप्ताहिक कोविड संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है, जबकि 30 जिलों में यह दर 5 से 10 प्रतिशत के बीच है. सरकार ने गुरुवार को कहा था कि देश की वयस्क आबादी में 58 प्रतिशत को कोविड-19 टीकों की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है, वहीं 18 प्रतिशत को दोनों खुराकें दी गयी हैं. इसके साथ ही सरकार ने कहा कि देश में अब तक 72 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.

READ MORE: Celebrated Ganesh Chaturthi: गजानंद के गूंजे जयकारे

देश में आज कोरोना के करीब 35 हजार नए मामले 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरूवार तक 72 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 34 हजार 973 नए मामले सामने आने के बाद, कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 31 लाख 74 हजार 954 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 3 लाख 90 हजार 646 हो गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 260 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4 लाख 42 हजार 009 हो गई. देश में अभी 3 लाख 90 हजार 646 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 2,968 की कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.49 प्रतिशत है.

आकंड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 53 करोड़ 86 लाख 04 हजार 854 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17 लाख 87 हजार 611 नमूनों की जांच गुरूवार को की गई. दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत है, जो पिछले 11 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.31 प्रतिशत है, जो पिछले 77 दिन से तीन प्रतिशत से कम है. देश में अभी तक कुल 3 करोड़ 23 लाख 42 हजार 299 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है.