Gangapur city. क्षेत्र में शुक्रवार को गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मंदिरों में भगवान गणेशजी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। घरों व प्रतिष्ठानों में भी लोगों ने गजानंद की पूजा-अर्चना की। गणेशजी की प्रतिमा का चोला चढ़ाने के साथ मोदक का भोग लगाया गया। हालांकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते कोई बड़ा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।
गणेश महोत्सव समिति की ओर से बद्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, सुरेश सैगर, युधिष्ठर राज, नीरू सोनी सहित समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। प्रतिदिन सुबह-शाम विशेष पूजा व आरती की जाएगी।
गौरतलब है कि शहर में गणेश महोत्सव समिति (Ganesh Mahotsav Samiti) की ओर से बड़े स्तर पर महोत्सव आयोजित किया जाता है, लेकिन कोविड-19 की गाइड लाइन के कारण वृहद स्तर पर आयोजन नहीं किया गया।