शिक्षक समस्याओं को लेकर सीबीईओ में मिला प्रतिनिधिमंडल

गंगापुरसिटी। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रतिनिधिमंडल ने जिला मंत्री सुरेश शर्मा के नेतृत्व में सीबीईओ मुरारीलाल से मिल कर शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की।
वजीरपुर अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की जीपीएफ एवं एसआई पासबुक सत्यापन के बारे में, पीईईओ द्वारा अध्यापक को सर्विस-बुक का अवलोकन कराने, महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा दी गई सुविधा सीसीएल का उपयोग पीईईओ द्वारा समय पर नहीं देने सहित शिक्षकों की अन्य समस्याओं पर चर्चा की। इस पर सीबीईओ ने 15 दिन में अध्यापकों की जीपीएफ व एसआई की पुरानी एन्ट्री का सत्यापन कराने की बात कही। पीईईओं द्वारा सर्विस बुक के लिए अगली प्रधानाचार्या बैठक में दिखाने को कह दिया जाएगा। महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से दी गई सुविधा को बिना उचित कारण के पीईईओ यदि मना करता है तो अवगत कराने पर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान सीबीईओ ने बेहतर तरीके से कार्यालय संचालन की बात करते हुए संघ के सहयोग करने की बात कही। इससे पहले जिला मंत्री सुरेश शर्मा व जिला कोषाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने सीबीईओ मुरारीलाल, एसीबीईओ महेश मीना व रामप्रसाद मीना का गंगापुरसिटी अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गर्ग व महेश जैन ने स्वागत किया। इस दौरान उप शाखा कोषाध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा, राजुद्दीन, पीयूष शर्मा, जितेंद्र चतुर्वेदी, महेश जैन, देवेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा एवं अन्य अध्यापक उपस्थित थे।