CBEO एवं PEEO को वर्चुअल मीटिंग में दिए निर्देश

SAWAI MADHOPUR NEWS: माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देशों की पालना मे ‘‘होनहार राजस्थान’’ कार्यक्रम के तहत गुरूवार को एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीना ने सभी सीबीईओ एवं पीईईओ की वर्चुअल मीटिंग ली। एडीएम ने संस्था प्रधानों को कोविड-19 के दौर मे विद्यार्थियों को दी जा रही ऑनलाईन शिक्षा की निरन्तर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।
रामकेश मीना ने राज्य स्तर पर सवाई माधोपुर जिला का पांचवा स्थान आने पर सभी सीबीईओ एवं संस्था प्रधानों के प्रयासो की सराहना करते हुये बधाई दी। बैठक में एपीसी चन्द्रशेखर शर्मा ने स्माइल कार्यक्रम, आओ घर से सीखे, ई- कक्षा कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की तथा बताया कि इन कार्यक्रमों की सफल क्रियान्विति का राज्य में जिले के पांचवें स्थान प्राप्त करने में बडा योगदान रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम मीना ने पालनहार योजना, सहायक निदेशक रमेश चन्द मीना ने निःशुल्क पाठयपुस्तक वितरण, ADEO एजाज अली ने विद्यार्थियों के क्रमोन्नति प्रमाण पत्र, एपीसी चचंल गुप्ता ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी दी। बैठक में एडीपीसी नाथूलाल खटीक ने सभी सीबीईओ एवं संस्थाप्रधानों को ग्रीष्मावकाश के बाद नए सत्र के संबंध में निर्देश दिए।