Sawai madhopur News: जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। गुरूवार को जॉंचे गये 140 सैम्पल में से मात्र 1 पॉजिटिव मिला है। यह केस बामनवास ब्लॉक में मिला है। इस प्रकार जॉंचें गये सैम्पल में से पॉजिटिव की दर मात्र 0.71 प्रतिशत ही रह गयी जो बडी राहत की बात है।
जिले में गुरूवार को 23 पॉजिटिव रिकवर भी हो गये। अब जिले में मात्र 127 एक्टिव केस हैं। इनमें से सवाईमाधोपुर ब्लॉक में 56, गंगापुर सिटी में 27, बौंली तथा बामनवास में 15-15 तथा खंडार ब्लॉक में 14 एक्टिव केस हैं। अब जिले में मात्र 127 एक्टिव केस हैं। इनमें से 73 होम आईसोलेशन में हैं तथा विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों मंे 7 पॉजिटिव भर्ती हैं। जिला अस्पताल में 22 एवं उप जिला अस्पताल में 9 मरीज भर्ती है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि लॉकडाउन की सफल पालना, आमजन में जागरूकता और स्व अनुशासन बढने, वैक्सीनेशन, डोर टू डोर सर्वे तथा हैल्थ तथा अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स की कडी मेहनत से जिले में संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है लेकिन अभी ढील बरती तो हालात पुनः बिगड भी सकते हैं। सरकार की गाइडलाइन की अक्षरशः पालना करें तथा अपनी बारी आते ही वैक्सीन लगवायें।
मई माह के दूसरे पखवाडे के आंकडे सुकूनभरे:- जिले में एक अप्रैल से 2 जून तक की अवधि मंे 54 हजार 580 कोरोना जांच सैंपल लिये गये। इनमें से 43 हजार 734 नेगेटिव और 10 हजार 830 पॉजिटिव मिले। जहॉं मई के प्रथम पखवाडे 1 मई से 15 मई के बीच जिले में 4497 पॉजिटिव मिले, दूसरे पखवाडे 16 से 31 मई के बीच मात्र 796 पॉजिटिव मिले। इस प्रकार 15 दिन में ही संक्रमण की दर लगभग 6 गुना घट गयी। जिले में 23 मई के बाद किसी भी दिन 50 तथा 17 मई के बाद 100 पॉजिटिव नहीं मिले हैं जो मई माह के पहले पखवाडे के आंकडों को देखते हुये उत्साह बढाने वाली बात है।
READ MORE: Punjab Politics: AAP को बड़ा झटका, पंजाब कांग्रेस में शामिल हुए AAP के तीन विधायक
ब्लॉकवार आंकडे देखे तो 1 अप्रेल से 2 जून तक सवाई माधोपुर में 26 हजार 99 सैंपल में से 5 हजार 744, खण्डार में 5 हजार 26 में से 867, बौंली में 5 हजार 898 में से 1464, गंगापुर में 14 हजार 344 में से 2 हजार 323 तथा बामनवास मंे 3213 सैंपल मंे से 432 पॉजिटिव मिले। इस अवधि में जिले में 10 हजार 647 कोरोना पीड़ित रिकवर भी हो गये। अब जिले में मात्र 127 पॉजिटिव है, इनमें सवाई माधोपुर में 56 गंगापुर में 27, बौंली तथा बामनवास में 15-15, खण्डार में 14 कोरोना केस एक्टिव हैं। जिले में 1 मई को 222, 2 मई को 275, 3 मई को 255, 4 मई को 394, 5 मई को 853, 6 मई को 463, 7 मई को 316, 8 मई को 198, 9 मई को 334, 10 मई को 162, 11 मई को 163, 12 मई को 225, 13 मई को 210, 14 मई को 325 तथा 15 मई को 102 पॉजिटिव मिले। 16 मई को 86, 17 मई को 122, 18 मई को 87, 19 मई को 78, 20 मई को 60, 21 मई को 80, 22 मई को 56, 23 मई को 45, 24 मई को 11, 25 मई को 34, 26 मई को 23, 27 मई को 35, 28 मई को 18, 29 मई को 15, 30 मई को 37 तथा 31 मई को 9 पॉजिटिव मिले। जून के प्रथम 2 दिनों में 6-6 तथा 3 जून को तो मात्र 1 ही पॉजिटिव मिले।
संक्रमण में हुई इस उल्लेखनीय कमी का मुख्य कारण लॉकडाउन की सफल पालना, शादी आदि आयोजनों को टाल देना, डोर टू डोर स्वास्थ्य सर्वे कर खांसी, बुखार के मरीजों को ट्रैक कर तत्काल उपचार शुरू करना तथा टीकाकरण रहा। 2 जून तक जिले में 2 लाख 26 हजार 112 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। इनमें से 37 हजार 298 की आयु 18 से 44 साल तक है। 53 हजार 849 लाभार्थियों ने दोनों डोज लगवा ली है।
26 अप्रैल से शुरू हुए डोर टू डोर सर्वे में खांसी, जुखाम, बुखार से पीड़ित 46 हजार 636 रोगी मिले। इन्हें कुल 47 हजार 123 चिकित्सा किट वितरित किये गये । इन सभी लोगों से उनके स्वास्थ्य का लगातार फीडबैक लिया जा रहा है तथा स्थिति में सुधार नहीं होने पर चिकित्सा संस्थान में भर्ती करवाया जाता है जिससे संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगी है। कलेक्टर ने आमजन से गाइड लाइन की पालना करने तथा अभी भी पूरी सावधानी बरतने का आग्रह किया है।