वर्तमान जैसी स्थिति के बारें में नहीं की थी कभी कल्पना- ओमप्रकाश धर्मकांटा

गंगापुर सिटी। डॉक्टर एवं इंजीनियर बनने के सपने को पूरा करने के कार्य कर रही शहर की एकमात्र संस्था केलम कॅरियर इंस्ट्ीटयूट की ओर से चल रही पहल आपदा को अवसर में बदलने के लिए विचार की कड़ी में एक मुलाकात हमारे शहर के जाने-पहचाने व्यवसायी एवं अग्रवाल शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता (धर्मकांटा वाले) के साथ हुई।
इस पहल के दौरान ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि हमने अपने पूरे जीवन में ऐसी महामारी के बारे में कभी सोचा तक भी नहीं था, जिसके कारण आज हमारे समाज और देश की गति ही नहीं अपितु पूरे वैश्विक स्तर पर प्रगति के पहिये ही जाम हो गये हैं। चूँकि हमारे समाज निर्माण में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा की भी महत्ती आवश्यकता है। वहीं दूसरी ओर देश में होने वाली राष्ट्रीय स्तरों की विभिन्न आईआईटी, नीट जैसी परीक्षाओं का आयोजन भी होना है। ऐसी स्थिति में हमारे क्षेत्र के शिक्षण सस्थाओं की एक जिम्मेदारी उन सभी विद्यार्थियों के लिए बनती है जो हाल ही में इस महामारी के कारण कहीं न कहीं शिक्षा से दूर होने की कगार पर हैं। इसी क्रम में हमे जो देखने को मिल रहा है कि हमारे क्षेत्र के सबसे अग्रणी पायदानों पर काम कर रही संस्था केलम कॅरियर इंस्टीट्यूट के द्वारा केलम ई-लर्निंग एप के द्वारा जो सुविधाएँ विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही है वह एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने क्षेत्र के सभी विद्यार्थियों एवं अविभावकों से अपील की है कि वे अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए केलम ई-लर्निंग एप (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kelam.connect) के माध्यम से घर पर रहकर ही अध्ययन करें। घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें। विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार से इस लॉकडाउन की वजह से हताश नहीं होना है, बल्कि केलम संस्थान की पहल से सीख लेते हुए हमें इस आपदा को अवसर में बदलने के लिए प्रयास करना चाहिए।