जनसेवा से जुटे विधायक: तपती धूप में बांट रहे हैं जरुरतमंदों को रसद सामग्री

गंगापुर सिटी। पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन चल रहा है। गरीब, मजदूर, असहाय लोग राशन सामग्री को तरस रहे हैं। सरकार अपने स्तर पर सभी लोगों को राशन सामग्री मुहैया करा रही है।
विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी में विधायक रामकेश मीना ने विधायक कोष से राशन सामग्री के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत की गई। इसमें से शहरी क्षेत्र में 25 लाख व ग्रामीण क्षेत्र में 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। इस राशि से जरुरतमंदों पात्र व्यक्तियों की सूची के अनुसार प्रतिदिन रसद सामग्री वितरित की जा रही है।
जिस दिन से पहला लॉकडाउन लगा है तभी से आज तक गंगापुर में रहकर जरुरतमंदों की सेवा में लगे हुए हैं। वे एक बार भी अपने विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर बाहर नहीं गए। उनका उद्देश्य है कि उनके क्षेत्र में कोई भूखा नहीं सोना चाहिए। इसके लिए वे प्रतिदिन प्रशासन से सम्पर्क में रहकर यही चर्चा करते हैं कि जरुरतमंद को राशन की पूरी व्यवस्था करनी है। इतना ही नहीं वे प्रतिदिन गंगापुर शहर में किसी ना किसी वार्ड में दौरा कर जरुरतमंदों से मिल रहे हैं और उनकी मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इस कड़कड़ाती धूप में भी वे जरुरतमंदों को राशन सामग्री वितरित करने में लगे हुए हैं। क्वारेंटाइन सेंटर्स का दौराकर प्रशासन को सेंटर्स पर भर्ती मरीजो को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए निर्देशित कर रहे हैं।
शनिवार को विधायक मीना इस तपती धूप में प्रशासन के समस्त अधिकारियों के साथ नगरपरिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी के वार्ड नं 21, 22, 23, 24, 25, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40 व 41 में जरुरतमंदों को रसद सामग्री की किट, जिसमें 10 किलो आटा, दाल, चावल, मसाले, तेल, साबुन का वितरण कर रहे हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील अनुसार नगरपरिषद क्षेत्र के वार्डों में विधायक रामकेश मीना ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराते हुए रसद सामग्री की किट वितरण कराई। विधायक मीना ने कहा कि गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना महामारी की इस जंग को हम, आप सब के सहयोग से एवं प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सफाईकर्मियों के सहयोग से जीतकर रहेंगे। इसके लिए क्षेत्र की जनता को अपने-अपने घरों में रहकर लॉकडाउन की पालना करनी होगी। साथ ही बार-बार साबुन व सेनेटाइजर का प्रयोग करना होगा। घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करना होगा। बाहर से आये हुए किसी भी व्यक्ति की सूचना प्रशासन के कन्ट्रोल नम्बर पर दर्ज करानी होगी। इससे आप, आपका परिवार, आपका गांव या शहर व देश सुरक्षित रह सकेगा।
इस अवसर पर एडीएम नवरत्न कोली, एसडीएम विजेन्द्र मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, उपाधीक्षक किशोरीलाल, तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन, नगरपरिषद आयुक्त दीपक चौहान, सहायक अभियंता नरसी मीना, पुलिस प्रशासन के अधिकारी, जलदाय विभाग सहायक अभियंता दुर्गालाल सैनी, पटवारी धर्मेन्द्र मीना, छोटेलाल सैनी (गहलोत टे्रक्टर्स के निदेशक), सन्तोष दुबे, मदन पचौरी, विजय ठाकुरिया, रंगलाल मीना, गिरधारी ठेकेदार, हनुमान लोहे वाले, वीरेन्द्र अग्रवाल, हरगोविन्द कटारिया, कैलाश चन्द मीना, वैद्य कालूराम, कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर मेडिकल), मदन मण्डी एवं गंगापुर सेवा समिति के कई सदस्यों सहित सम्बन्धित वार्डों के पार्षद उपस्थित थे।