कलेक्टर , एसपी ने बाजारों, रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर लोगों को समझाया, सतर्क रहें, गाइडलाइन का पालन करें अन्यथा लगेंगी पाबंदियां

सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के बाजारों, रेलवे और बस स्टेशन का सघन निरीक्षण कर कोविड-19 गाइडलाइन की पालना की स्थिति जॉंची तथा आमजन से कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिये सतर्क रहने, कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिये समझाइश की।
कलेक्टर राजेन्द्र किशन, एसपी सुधीर चौधरी, एसडीएम कपिल शर्मा, नगरपरिषद आयुक्त रविन्द्र यादव के साथ दोपहर बारह बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा वहॉं ट्रेन से उतरे दूसरे राज्यों से आये लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट मुख्य द्वार के जॉंच प्वाइंट पर चैक की। 7 यात्रियों के पास नेगेटिव रिपोर्ट नहीं मिलने पर मौके पर ही उनके सैम्पल लिये गये तथा इन सभी को क्वारेंटाइन कर दिया गया। इसके बाद कलेक्टर एवं एसपी बजरिया के मुख्य बाजार में पैदल निकले। बाजार के निरीक्षण में ममता राजपूती ड्रेस पर बिना मास्क लगाये दुकानदार मिलने तथा ग्राहकों की भीड होने व सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन नहीं होने पर एसडीएम से 5 सौ रूपये का चालान कटवाया तथा बताया कि भविष्य में गलती दोहराने पर दुकान सीज कर माहमारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
इसके बाद कलेक्टर ने मंडी रोड का निरीक्षण किया तथा कृषि उपज मण्डी पहुंचें । यहॉं काफी लोगों ने मास्क के बजाय गमछा लगा रखा था। इस पर कलेक्टर ने समझाया कि गमछा दोनों ओर से एक जैसा दिखता है। खाना खाने या पानी पीने के बाद गमछा दोबारा लगाने पर वह साइड अन्दर आ सकती है जो पहले बाहर थी। इससे बाहरी परत पर जमा वायरस और अन्य जहरीले तत्व शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने मंडी सचिव को ऐसे लोगों को निःशुल्क मास्क वितरित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सिटी के बाजारों, दण्डवीर बालाजी, 72 सीढी विद्यालय, हरसहाय कटला, जनता धर्मशाला का दौरा किया तथा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क सम्बंधी गाइडलाइन की पालना जॉंची। उन्होंने व्यापारियों, ग्राहकों और राहगीरों को बताया कि अपनी बारी आने पर कोविड-19  का टीका जरूर लगायें। टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। देश के काफी राज्यों में कोरोना ने खतरनाक रूप ले लिया है। जिले में जितना  ज्यादा टीकाकरण होगा, हम सब उतने ही सुरक्षित रहेंगे। उन्हांेने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करवाने के लिए आग्रह किया।
इसके बाद कलेक्टर ने कोतवाली पहुंच कर हालात जॉंचें तथा कोतवाल को निर्देश दिये कि पुलिसकर्मियों और आने वाले फरियादियों से मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना करवायें। कलेक्टर ने एसडीएम और सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा  के साथ रणथम्भौर सेविका हॉस्पिटल, खिलचीपुर का निरीक्षण कर यहॉं बनाये गये जिला स्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्थायें जॉंची। उन्होंने निर्देश दिये कि यहॉं क्वारेंटाइन होने वाले लोगों के लिये पेयजल, भोजन, शौचालय की व्यवस्था पूर्ण सोशल डिस्टंेसिंग के साथ करने का प्लान तैयार रखें। कलेक्टर ने यहॉं सफाई व्यवस्था में और सुधार करने के भी निर्देश दिये।

रेल्वे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर जांच पॉइंट पर यात्रियों की रिपोर्ट जांचते कलेक्टर।

कोविड 19 की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी
5 अप्रेल से 19 अप्रेल 2021 तक विशेष गाइड लाईन एवं टीकाकरण जन जागरण अभियान
सवाई माधोपुर।
जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र किशन ने कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिये पूरे जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी है। साथ ही 5 अप्रेल से 19 अप्रेल 2021 तक विशेष गाइड लाईन एवं टीकाकरण जन जागरण अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
डीएम ने आदेश में बताया है कि जिले के नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 144 लगाई गयी है। साथ ही कलेक्टर ने यह भी सलाह दी है कि जिन दूसरे राज्यों और राजस्थान के जिलों में कोविड पॉजिटिव मरीज अधिक हैं, वहॉं की यात्रा न करें।
जारी आदेश के अनुसार राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को सवाई माधोपुर जिले की धरती पर कदम रखने से पहले यात्रा प्रारम्भ करने से 72 घण्टे के भीतर वाली आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। यदि कोई यात्री नेगेटिव आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है तो 15 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया जायेगा। राज्य में बाहर से आने वाले समस्त यात्रियों के लिए  थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी एवं एसडीएम, सीएमएचओ, नगरपरिषद आयुक्त, बीडीओ, पुलिस अधिकारी आदि द्वारा आगन्तुक यात्रियों की रेण्डम जांच करवायी जायेगी।
शहरी सीमा क्षेत्र में कक्षा एक से 9 वीं तक नियमित कक्षा गतिविधियां इस अवधि के दौरान बंद रहेगी। कॉलेज के अंतिम वर्ष की कक्षा के अलावा शेष सभी नियमित कक्षा गतिविधियां बंद रहेगी किन्तु विद्यार्थी लिखित अनुमति पश्चात लैब में जा सकेंगे। किसी विद्यालय, कॉलेज में कोविड केस पाये जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इसे बंद किया जा सकेगा। नर्सिंग व पैरा मेडिकल कॉलेज पूर्व की भांति खुले रहेंगे। सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स, मंनोरंजन पार्क,  स्विमिंग पूल, जिम बंद रहेंगे। विवाह समेत सभी सामाजिक आयोजन, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सार्वजनिक कार्यक्रमों में आयोजनकर्ता द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि बंद स्थानों में हॉल क्षमता की 50 प्रतिशत क्षमता से ज्यादा व्यक्ति उपस्थित न हो। इसमें भी अधिकतम 100 व्यक्ति ही अनुमत हैं।
मैदान आदि खुले स्थान में प्रत्येक व्यक्ति 6 फीट दूरी संधारित करनी होगी। धार्मिक स्थलों द्वारा भी इन दिशा निर्देशों की पालन की जायेगी। विवाह आयोजनकर्ता द्वारा समारोह की वीडियों ग्राफी करवाई जायेगी एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा मांगने पर उपलब्ध करवाई जायेगी। यदि किसी मैरिज गार्डन में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाया जाता है तो उसको सील कर दिया जाएगा।
जिले में धार्मिक मेले, उत्सव एवं त्यौहारों का आयोजन मानक संचालन प्रकिया के अनुसार ही किया जा सकेगा। यदि किसी व्यक्ति, संस्थान, प्रतिष्ठान द्वारा इस आदेश की अवहेलना की जाती है तो भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269 ,270, राजस्थान महामारी अध्यादेश, 2020, आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 एवं राजस्थान एपीडेमिक डिजीज एक्ट, 1957 के अन्तर्गत सीलिंग करने, जुर्माना लगाने , मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जावेगी।

यह भी पढ़ें: CORONA INFECTION में तेजी चिंताजनक एवं डराने वाली

युवा शांति सेना युवाओं को गांधी दर्शन से परिचित करवायेगी
सवाई माधोपुर।
आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मंगलवार को ‘‘ दांडी मार्च की वर्तमान में प्रासंगिकता’’ विषय पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सम्मेलन वीसी के माध्यम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ में महात्मा गांधी की प्रतिमा का वर्चुअल लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बताया कि युवा पीढी को गांधीजी के जीवन और दर्शन से परिचित करवाना आज की बडी आवश्यकता है। इसे ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार ने पूर्ण जनभागीदारी के साथ बापू की 150वीं जयन्ती पर व्यापक पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किये। कोरोना के कारण इस कैम्पेन की अवधि 2 साल बढा दी गयी है। आमजन को गांधीजी की आज के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता समझाने में गांधी दर्शन समिति, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की बडी महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने युवा शांति सेना के गठन की घोषणा करते हुये बताया कि इस गैर सरकारी संगठन के माध्यम से स्कूली बच्चों और कॉलेज विद्यार्थियों को खादी, ग्रामोत्थान, नशाबंदी, साम्प्रदायिक सौहार्द आदि मुद्दों पर जागरूक करेंगे।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल, डॉ. बुलाकी दास कल्ला, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेन्द्र सिंह यादव, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, गांधीवादी विचारक कुमार प्रशांत, डी. आर. मेहता, आरपीएससी के पूर्व चैयरमैन बी. एम. शर्मा, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के राज्य समन्वयक मनीष शर्मा ने दांडी मार्च का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, गांधीजी के दक्षिण अफ्रीका प्रवास के दौरान सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के सम्बध में किये प्रयोगों पर प्रकाश डाला।
जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी आईटी सेवा केन्द्र में उपस्थित गांधी दर्शन समिति के जिला सह संयोजक विनोद जैन, सदस्य डॉ. मुमताज अहमद, राजेन्द्र गुर्जर, संजय मेहरा, मौहम्मद हनीफ और विजय , माखन मीना, रामखिलाड़ी मीना, राम अवतार मीना, के.एम. कंवरिया, मनोज सिंहल, गणपत मीना, प्रेमराज मीना, तूफान सिंह पंवार, बनवारी बैरवा, चक्रवर्ती मित्तल, मुकेश नावरिया, सुनील जैन, ललित अग्रवाल, रामरतन नामा आदि वीसी के माध्यम से सम्मेलन में उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री की वर्चअल सम्मेलन में वीसी के माध्यम से जिला मुख्यालय से जुडे पदाधिकारी।

45 साल या अधिक आयु है तो तत्काल नजदीकी सेंटर पर जाकर कोविड का टीका लगवायें
जिले में 64 स्थानों पर किया जा रहा है कोविड टीकाकरण
सवाई माधोपुर।
1 जनवरी, 2022 को 45 साल की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास के किसी कोविड-19 टीकाकरण संेटर पर जाकर जल्द से जल्द टीका लगवाना चाहिये।
पीआरओ सुरेश चन्द्र गुप्ता ने मंगलवार को बजरिया अरबन पीएचसी पर कोविड-19 की पहली डोज लगवाने के बाद बताया कि टीकाकरण के बाद वे पूर्ण स्वस्थ हैं। उन्हें गर्व है कि राष्ट्र को कोरोनामुक्त करने के प्रयास में मेरा भी छोटा सा योगदान रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले में 64 सेंटरों पर सप्ताह के सातों दिन सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक टीकाकरण किया जा रहा है। जिनमें से 60 केन्द्र सरकारी एवं 4 निजी चिकित्सालयों में है। पात्र व्यक्ति को केवल आधार कार्ड या इसकी प्रतिलिपि संेटर पर ले जानी है। किसी भी स्थान का निवासी किसी भी सेंटर पर जाकर टीका लगवा सकता है।  
उल्लेखनीय है कि गत 1 माह से देशभर में कोरोना की नई लहर के बाद जिले में भी कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है तथा वैक्सीनेशन के प्रति आमजन को प्रेरित करने के लिये व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।

कोविड टीकाकरण करवाते पीआरओ।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US