लॉयन्स क्लब गरिमा की अनूठी पहल, महिला दिवस: माताश्री का किया सम्मान

फिल्मी होली गीत पर डाँस की प्रस्तुति देते बच्चे।
लॉयन डॉ. रमेश चंद अग्रवाल-लॉयन माया गुप्ता का सम्मान करते लॉयन्स क्लब गरिमा के पदाधिकारी।
लॉयन्स क्लब गरिमा अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल की माताश्री का सम्मान करते क्लब पदाधिकारी।
मूखाधिपति बने अक्षत खण्डेलवाल, मूर्खाधिराज शगुनु अग्रवाल व मूर्खराज नन्दनी मित्तल।
होली मिलन समारोह की जिम्मेदारी निभाती लॉयन रक्षा बरडिया, लॉयन आभा मीना, लॉयन भावना गोयल।
फिल्मी गीत दिल दिया गल्ला…की शानदार प्रस्तुति देते अक्षत खण्डेलवाल।

होली मिलन समारोह में खूब मचाई धमाल
गंगापुर सिटी।
लॉयन्स क्लब गरिमा की ओर से रविवार शाम होटल नरूका प्राइड में क्लब सदस्यों की माताश्री का सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम हुआ मुख्य अतिथि रीजन चैयरपर्सन लॉयन डॉ. रमेश चंद अग्रवाल की देखरेख में। साथ ही होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से योशिता मीना ने की। इसके बाद शुरु हुआ माताश्री का सम्मान। सम्मानित होने वाली माताश्री को पिताश्री के साथ स-सम्मान मंच पर लाया गया। मंच पर क्लब के रीजन चैयरपर्सन लॉयन डॉ. रमेश चंद अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष लॉयन कृष्ण कुमार गोयल, सचिव लॉयन मनीष अग्रवाल (सागवान), कोषाध्यक्ष लॉयन मयंक अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष लॉयन सौरभ बरडिया ने क्लब सदस्यों की माताश्री का शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। मचं पर ही क्लब सदस्यों ने अपनी माताश्री व पिताश्री से आशीर्वाद लिया। माताश्री कार्यक्रम संयोजक की भूमिका लॉयन मुकेश राजाराम मीना व लॉयन पंकज जैन निभाई।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि रीजन चैयरपर्सन डॉ. अग्रवाल ने लॉयन्स क्लब गरिमा के माताश्री कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का यह अनूठा आयोजन
उन्होंने गंगापुर सिटी में पहली बार देखा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के संस्कारित कार्यक्रम से आने वाली पीढ़ी को भी सीख मिलेगी। बच्चे संस्कारित होंगे। उन्होंने क्लब की ओर से सामाजिक सरोकार के तहत प्रति सप्ताह शनिवार को लगाए जा रहे नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की। क्लब गरिमा ने एक साल में नि:शुल्क आँखों के ऑपरेशन में 1550 का आंकड़ा पार कर गंगापुुर शहर के लिए एक नया इतिहास रच दिया है, जिसे शायद ही कोई सामाजिक, सरकारी संस्था तोड़ पाएगी।
नि:शुल्क नेत्र शिविर से प्रेरित होकर मौके पर ही रमेश चंद अग्रवाल मकनपुर वाले, रमेश चंद गुप्ता रौंसी वाले, मदन मोहन गोयल करौली वाले, कैलाश मंगलम्, कैलाश चंद गुप्ता ने नेत्र मित्र बनने की पहल की।
माताश्री सम्मान के बाद होली मिलन समारोह की शुरुआत हुई। होली मिलन समारोह के लिए लॉयन रक्षा बरडिया, लॉयन आभा मीना, लॉयन भावना गोयल, लॉयन हीना शर्मा व हीना रूचिका नरूका को जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसे उन्होंने बखूबी से निभाया। शुरुआत हुई मूखाधिपति अक्षत खण्डेलवाल, मूर्खाधिराज शगुनु अग्रवाल व मूर्खराज नन्दनी मित्तल से। अक्षत खण्डेलवाल ने फिल्मी गीत दिल दिया गल्ला…पर शानदार प्रस्तुति दी, जिस पर उपस्थित लोगों की खूब तालिया बटोरी।
फिल्मी होली गीतों पर हाउजी खेल खिलाया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
साथ ही सभी लॉयन मेम्बर्स को कपल्स टाइटल्स देकर पर फिल्मी गीतों पर डाँस कराया।
अक्षिता, आर्ना, दर्षित, शशांक, सुरभि, पलक, संस्कृति, अंश, सृष्टि, गरिमा, दिव्यांश, अभि ने भी रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान हुई प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर रीजन चैयरपर्सन लॉयन डॉ. रमेश चंद अग्रवाल-लॉयन माया गुप्ता की शादी की वर्षगांठ केक काटकर मनाई गई।
मंच संचालन लॉयन पंकज गुप्ता मंगलम ने किया।
संपूर्ण कार्यक्रम की जिम्मेदारी लॉयन मुकेश राजाराम मीना, लॉयन आभा मीना, लॉयन योगेश अग्रवाल, लॉयन अर्चना अग्रवाल, लॉयन पंकज जैन, लॉयन दीपिका जैन, लॉयन पीसी जैन, लॉयन रचना जैन, लॉयन अमित गोयल, लॉयन नीलू गोयल, लॉयन अभिषेक गुप्ता, लॉयन शैफाली गुप्ता, लॉयन डॉ. मुकेश बंसल, लॉयन डॉ. तृप्ति बंसल, लॉयन ओम अग्रवाल, लॉयन क्षमा अग्रवाल, लॉयन लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, लॉयन रीना अग्रवाल को सौंपी गई।
इस अवसर पर क्लब सदस्य लॉयन सचिन बंसल, लॉयन अमित अग्रवाल, लॉयन अभिषेक गुप्ता, लॉयन विमल अग्रवाल, लॉयन डॉ. संतोष अग्रवाल, लॉयन सोमव्रत अग्रवाल, लॉयन के. के. मित्तल, लॉयन डॉ. मानव जैन, लॉयन शुभम अग्रवाल, लॉयन विनोद कुमार गुप्ता सहित अनेक क्लब सदस्य मौजूद थे।