गंगापुर सिटी में लॉकडाउन बेअसर, देश में संक्रमितों की संख्या पहुंची 900, अब तक 22 लोगों की मौत

FILE PHOTO

गंगापुर सिटी। शहर में शनिवार को लॉकडाउन बेअसर रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन दिन पहले कहा था कि पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन रहेगा तो गंगापुर सिटी प्रशासन की ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि उन्होंने शनिवार को पूरे दिन परचूनी की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी। आमजनता सड़क पर घूमने लगी। परचूनी की दुकानों पर सामान खरीदती नजर आई। दूध वालों के यहां भी भीड़ देखने को मिली। सब्जी मण्डी में भी आमजन का आवागमन जारी रहा। प्रत्येक व्यक्ति सड़क पर घूमने लग गया। दरअसल आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण एक से दूसरे में और दूसरे से दर्जनों में फैलने वाली बीमारी है। कोरोना वायरस की चपेट में आए व्यक्ति की एक गलती से दर्जनों लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं। प्रतिदिन देखने में आ रहा है कि संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वर्तमान स्थिति में देश में संक्रमितों की संख्या करीब 900 हो गई है। शुक्रवार तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है।
बढ़ती कलम की ओर से अनुरोध है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील को साधारण ना लें, उन्होंने सीधे-सीधे शब्दों में कहा था कि सभी को 21 दिन तक घर में ही रहना है, मतलब घर में ही रहना है। क्या आप नहीं चाहते की आपका शहर, आपका परिवार, आपके मित्र सुरक्षित रहें। आपको यदि इनसे लगाव है तो कृपया घर में ही रहें।
जब बढ़ती कलम की ओर से एडीएम नवरत्न कोली से पूछा गया कि आज आमजन सड़क पर घूम रहा है। लॉकडाउन बेअसर हो रहा है। परचूनी, सब्जी मण्डी, दूध विक्रेता सहित अन्य किराना दुकानदारों ने दुकानें खोल रखी है। इस पर पाबंदी लगनी चाहिए। इस पर एडीएम कोली ने कहा कि वे शीघ्र ही पुलिस प्रशासन से बात कर आमजन को घरों में रहने की हिदायत दिलाएंगे। साथ ही खुली हुई दुकानों को बंद कराई जाएगी।