सवाई माधोपुर। कोरोना वायरस नियंत्रण तक जीएनएम, एएनएम, लेब टेक्नीशियन आदि पदों पर यूटीबी आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन व संयुक्त राष्ट्र की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण को पैनेडिमिक घोषित कर दिया गया है। इन स्थितियों से निपटने के लिए जिले में यूटीबी आधार पर एमबीबीएस, पीजी डिग्रीधारी, चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के पदों को कोरोना वायरस के नियंत्रण व जिला स्वास्थ्य के माध्यम से पूर्व निर्धारित दरों पर भरे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इच्छुक आशार्थी योग्यता से संबंधित सम्पूर्ण दस्तावेज प्रार्थना पत्र के साथ 3 अप्रैल को शाम 5 बजे तक सीएमएचओ कार्यालय को प्रस्तुत कर सकते है।