सांसद जौनापुरिया ने किया गंगापुर क्षेत्र का दौरा: अधिकारियों व कर्मचारियों की ली बैठक, क्वारेंटाइन स्थानों को जांचा

गंगापुर सिटी। कोरोना महामारी के चलते टोंक-सवईमाधोपुर सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया बुधवार को गंगापुर शहर के दौरे पर रहे। उन्होंने पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के निवास पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर कोरोना महामारी के संदर्भ में गंगापुर में जीरो मोबिलिटी व कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र की जानकारी ली। इसके बाद सांसद जौनापुरिया, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, पार्षद व नगरपरिषद उपसभापति दीपक सिंघल फव्वारा चौक स्थित जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की, जिसे पाकर उनके चेहरों पर मुस्कान, खुशी जाहिर हुई। इसके बाद उन्होंने मिनी सचिवालय पहुँचकर उपजिला कलेक्टर विजेंद्र मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, नगरपरिषद आयुक्त दीपक चौहान तथा समस्त बिजली विभाग, जल, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग, नगरपरिषद अधिकारियों की विभागीय मीटिंग ली।
मीटिंग में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली द्वारा बताया गया कि गंगापुर नगरपरिषद क्षेत्र में अभी तक सभी जरूरतमंद लोगों को सभी भामाशाहों, सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों के द्वारा खाद्य सामग्री व राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई, जो बहुत सराहनीय रहा है। एक प्रश्न के जबाव पर सांसद ने बताया कि सांसद कोष से 7.50 लाख की राशि व विधायक कोष से 1 लाख की राशि स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था के लिये प्रदान की गई है। अतिरिक्त योजनाओं व सहयोग राशि केन्द्र सरकार द्वारा दी गयी है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली ने बताया कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जनधन योजना, उज्ज्वला योजना और अतिरिक्त सहयोगी योजनाओं की राशि लोगों के खातों में सीधे पहुचाई गयी। इसके अलावा नगरपरिषद क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में भारतीय जनता पार्टी व नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्यों समस्त पार्षदों, नियुक्त शिक्षकों व जिम्मेदार कार्यकर्ताओं के माध्यम से राशन सामग्री की उपलब्धता से वंचितों की सूची तैयार करायी गयी है। कई जरूरतमंद लोगों के नाम शामिल है। इसके अन्तर्गत आगे लगभग 5 हजार लोगों को प्रशासन द्वारा राशन सामग्री व खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी।
उन्होंने बताया कि स्थानीय श्रमिक, सामान्य लोग लोग जो बाहर से जल्दी ही प्रशासन द्वारा बुलाये जा रहे हैं उनके लिये स्वास्थ्य विभाग को स्क्रीनिंग व जाँच की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिए गए हैं, उनमें से संदिग्ध लोगों को जाँच के आधार पर प्रशासनिक तौर पर निर्देशित किया जाएगा। आवश्यता पडऩे पर क्वारेंटाइन किया जाएगा।
इस पर पूर्व विधायक गुर्जर ने लोगो की स्क्रीनिंग जाँच की व्यवस्था शहर की सीमाओं पर ही की जाए और अति आवश्यक होने पर ही उन्हें संस्थागत क्वारेंटाइन किया जाए। अन्यथा होम क्वारेंटाइन किया जाये।
भाजपा शहर मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सांसद जौनापुरिया द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को शहर में जीरो मोबिलिटी व कफ्र्यू के चलते किसी भी प्रकार की समस्या न आये, ऐसी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए और अभी तक प्रशासन द्वारा सभी विभागों की सहायता से सुधार किया जा रहा है। आगे भी स्थिति में और सुधार किया जाना चाहिए। इसके बाद उन्होंने अग्रवाल महाविद्यालय, भगवती महाविद्यालय व अन्य क्वारेंटाइन सेंटरों का भी दौरा किया और उचित निर्देश दिए।
अंत मे सांसद जोनापुरिया व पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने सभी शहरवासियों से आग्रह किया कि घरों पर रहे, सुरक्षित रहें, निर्देशों का पालन करें, निश्चित रूप से कोरोना हारेगा- भारत जीतेगा।
इस दौरान सांसद जौनापुरिया, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, नगरपरिषद सभापति संगीता बोहरा, उपसभापति दीपक सिंघल, रामसिंह खटाना, जिला प्रवक्ता महेंद्र दीक्षित, शहर मण्डल अध्यक्ष वीरु पुजारी, दर्शनसिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल, आयुक्त दीपक चौहान और अन्य गणमान्य तथा भाजपाई उपस्थित रहे।