हिंद मजदूर सभा ने किया था आह्वान
गंगापुर सिटी। कोरोना वायरस महामारी की आड़ में केंद्र सरकार द्वारा संगठित एवं असंगठित मजदूरों कर्मचारियों के हितों के विरोध में लिए गए निर्णय से खफा रेल कर्मचारियों ने आज रेलवे स्टेशन प्रांगण में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन के नेतृत्व में काली छतरी एवं अपनी मांगों से लिखे हुए पोस्टर्स के साथ में नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए मास्क भी पहना हुआ था।
यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि कोरोना महामारी की आड़ में केंद्र सरकार ने उद्योगपतियों के इशारे पर संगठित एवं असंगठित मजदूरों के खिलाफ जमकर निर्णय लिए हैं जो अधिकार कर्मचारियों एवं मजदूरों ने लंबे संघर्ष के बाद हासिल किए थे, उनको सरकार ने छीनने का काम किया है। सरकार ने श्रम कानूनों में अनावश्यक कांट-छांट की है। युवा कर्मचारियों की ज्वलंत न्यू पेंशन स्कीम रद्द करने की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने की वजाय नई भर्ती पर रोक लगा दी गई है । नौजवानों से रोजगार छीनने का काम हो रहा है। सरकारी संस्थानों को इस सरकार ने एक-एक करके उद्योगपतियों के हवाले कर दिया है। अभी 109 रेल खंडों पर सैकड़ों यात्री गाडिय़ों को भी प्राइवेट कंपनियों से चलवाने के लिए सरकार ने घोषणा कर दी है और दूसरी तरफ सरकार कहती है कि हम रेल का प्राइवेटाइजेशन नहीं कर रहे। सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है।
इसी प्रकार कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन लगाने से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों में सबसे ज्यादा इस देश मे मजदूर परेशान हुआ है। सरकार ने उनके लिए कोई योजना नहीं बनाई। हजारों किलोमीटर पैदल चलकर वह लोग अपने घरों पर पहुंचे और आज भी रोजगार के लिए यह मजदूर परेशान है।
सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के कारण आज देश का विकास भी ठप पड़ता जा रहा है। सरकार की नीतियों के विरोध में केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर आज हिंद मजदूर सभा से संलग्न ऑल इंडिया रेलवे मैंस फेडरेशन एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन प्रांगण में सुबह काली छतरी और अपनी मांगों से संबंधित पोस्टर्स के साथ में प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर शाखा सचिव राजेश चाहर ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा भोपाल जबलपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के तत्वावधान में यूनियन के शीर्ष नेता मुकेश गालव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। आज के प्रदर्शन में यूनियन के पदाधिकारी वीरेंद्र मीणा, राम नारायण मीणा, आर. पी. मंगल, अशोक गुप्ता, शशि कुमार शर्मा, संजय कुमार मीणा, अब्दुल कासिम, इमरान खान, आरके मीना, तरुण यादव, सोमेंद्र सिंह, अजय गुर्जर, भंवर सिंह, राय सिंह मीणा, रोडनी फ्रैंकलीन, लच्छी सिंह चौधरी आरके मीना, रघुराज सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।