गणेश महोत्सव समिति ने किया मास्क का वितरण

गंगापुर सिटी। बिजली कर्मचारियों को मास्क का वितरण करते समाजसेवी।

गंगापुर सिटी। श्री गणेश महोत्सव समिति द्वारा जीएसएस बिजली विभाग ग्रामीण में निशुल्क मास्क वितरण किया गया। गंगापुर सिटी श्री गणेश महोत्सव समिति द्वारा भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश प्रतिनिधि बाबू भाई सैनी के सहयोग से चल रहे निशुल्क मास्क वितरण के तहत रविवार को शहर के बिजली विभाग प्रसारण जीएसएस, ग्रामीण बिजली विभाग सालोदा, रेलवे सी एच आई कार्यालय तथा आम नागरिकों को निशुल्क मास्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर समिति के युधिष्ठर राज, मुकेश रोहिला, मनीष शर्मा, रितेश गोयल, प्रसून सिंह राजावत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। श्री गणेश महोत्सव समिति के संयोजक सुरेश सैंगर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र बिजली विभाग के सहायक अभियंता कुंजीलाल मीणा के समक्ष कर्मचारियों को मास्क दिए गए, जिसमें विभाग के कनिष्ठ अभियंता मौजूद थे।
इसी तरह जयपुर रोड स्थित जीएसएस बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता को भी कर्मचारियों के लिए निशुल्क मास्क दिए गए। रेलवे कॉलोनियों में सफाई का कार्य कर रहे कर्मचारियों को भी सेनेटाइज करके मास्क दिए गए।
शहर में मांगलिक कार्यक्रमों में ढोल-नगाड़े बजाकर अपना जीवन यापन करने वाले जो कि सड़क के किनारे टेंट लगाकर निवास करते हैं उन सभी महिला-पुरुषों को व बच्चों को भी श्री गणेश महोत्सव समिति द्वारा नि:शुल्क मास्क वितरण किया गया। समिति के संयोजक सुरेश सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा पूर्ण महामारी से लडऩे के लिए जो निर्देश जारी किए हैं उसमें भी कोरोना योद्धाओं के अलावा आम नागरिकों को भी फेस मास्क लगाकर ही रहना है कोरोना योद्धाओं को कई माध्यम से फेस मास्क उपलब्ध हो जाता है लेकिन आम नागरिकों को मास्क मार्केट में मिलना मुश्किल है ऐसी स्थिति में समिति ने निर्णय लिया है की आम नागरिकों तक भी हर संभव मास्क पहुंचाने का काम समिति करेंगी।