कोरोना:जिले में 1081 सेंपल लिए गए, 235 की रिपेार्ट आना शेष

मीडिया ब्रीफिंग में जानकारी देते कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, उपस्थित अधिकारी एवं मीडियाकर्मी।

सभी सतर्क रहते हुए मेडिकल प्रोटोकोल एवं एडवायजरी की सख्ती से पालना करें: कलेक्टर
लोगों को आवश्यक वस्तुओं की डोर टू डोर सप्लाई
प्रेस ब्रीफिंग में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टरर नन्नमूल पहाडिया ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि सवाई माधोपुर जिले में अब कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद से प्रशासन पूरी मुस्तैदी से इसके प्रसार को रोकने में जुटा हुआ है। पॉजिटिव मिले गंगापुर, बामनवास उपखंड क्षेत्र में जयपुर की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ आरआरटी एवं चिकित्सा विभाग की टीमें मुस्तैदी के साथ स्क्रीनिंग एवं सैंपल लेने के कार्य में जुटी हुई है। प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। कोरोना पाजिटिव मिले लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री को ट्रेस कर उनके संपर्क में आए लोगोें के सेंपल लेने तथा क्वारंटीन करने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर की जा रही है। इसके साथ ही उन क्षेत्रों को सील कर जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) निषेधाज्ञा लागू की है।
कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि जिले में अब तक 1081 सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 846 की रिपोर्ट आ चुकी है। अभी 235 की रिपोर्ट आना शेष है। सैंपल लेने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
कलेक्टर पहाडिया ने मीडिया के माध्यम से लोगांे को धैर्य एवं संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं। आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। गंगापुर एवं बामनवास क्षेत्र में थोक व्यापारियों को रिटेलर को लगातार सप्लाई चेन बनाए रखने के लिए पाबंद किया गया है। केमिस्ट, व्यापार मंडल, किराना व्यापारियों के साथ बैठक कर रसद एवं अन्य आवश्यक सामग्री को पासधारियों के माध्यम से डोर टू डोर सप्लाई करवाई जा रही है।  कलेक्टर ने कहा कि पॉजिटिव मिले मरीजों के क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) निषेधाज्ञा में लोगों को समस्या एवं असुविधा नहीं हो इसके लिए सरकारी मशीनरी के माध्यम से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोई भी बाहर से आए व्यक्ति के बारे में तुरंत जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सबको सजग, सतर्क, सावधान एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है। कोरोना रूपी अदृश्य शत्रु से लडाई को जीतने के लिए प्रोटोकाल का पालन करें, बार बार साबुन से हाथ धोएं, सेनिटाइजर का प्रयोग करें। मीडिया ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) घोषित किया गया है वहां पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले में पॉजिटिव मिले व्यक्तियों की कांन्टेक्ट हिस्ट्री तैयार कर सैंपलिंग का कार्य किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माइक्रो प्लान तैयार कर इसके अनुसार कार्य किया जा रहा है। अब तक मिले पॉजिटिव केसांे को उपचार के लिए जयपुर भिजवाया गया है। जिले में भी आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर आमजन को अवेयर करें, जिससे लोग घरों में ही रहे। उन्होंने बताया कि डाक्टरों की मोबाइल टीमें भी विभिन्न एरियों में है जो घर घर जाकर इलाज में जुटी है।
जिले में अब 8 कोरोना पॉजिटिव:- कलेक्टर ने बताया कि जिले में गत दिवस पांच कोरोना पॉजिटिव मिले थे। मंगलवार को दो जने कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं बुधवार को गंगापुर में एक डेढ वर्षीय बालक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हो गई है। जिनमें से सात जिले के तथा एक उत्तरप्रदेश का है। डेढ वर्षीय बालक जो कोरोना पॉजिटिव मिला है, उसका एक परिजन पहले से कोरोना संक्रमित है।
मेडिकल प्रोटोकॉल एवं एडवाइजरी की पालना करें:- कलेक्टर पहाडिया ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को घर पर रहकर ही जीता जा सकता है। इस लड़ाई में वही बड़ा योद्धा है जो घर पर रहकर सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें। लॉकडाउन के तहत आमजन घर में रहकर एडवाईजरी की पालना करते हुए मेडिकल प्रोटोकाल को फोलो करें। लोग अपने मनोबल को मजबूत रखे, अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले। अधिकारी, कर्मचारी, जन प्रतिनिधि, मीडिया एवं आमजन संकट की इस घडी में मिलकर काम करें। लोग अपनी कांन्टेक्ट हिस्ट्री को डायरी में मेंन्टेन करें।  अपने गांव या क्षेत्र में बाहर से किसी को नहीं आने दे, इसकी लोग स्वयं अपने स्तर पर भी मॉनिटरिंग एवं निगरानी रखें। पंचायत स्तर पर बनी ग्राम स्तरीय समितियां लॉकडाउन की पालना, निगरानी, राशन वितरण, संस्थागत क्वारंटाइन, होम क्वारंटाइन एवं अन्य आदेशों की पालना करवाने में तत्परता से जुटी हुई है।
अनावश्यक घरों से नहीं निकले:- कलेक्टर ने बताया कि लोग अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले। आवश्यक रसद सामग्री की सप्लाई, सब्जी आदि का विक्र्रय घरों तक करवाया जा रहा है। इमरजेंसी हो तो ही घरों से बाहर आए या पास वाले ही अलाउ होंगे। ऐसा नहीं होने पर वाहन व उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार सामानों की रेट निर्धारित की गई है। कोई भी ओवरप्राइसिंग नही करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कोई भूखा नहीं सोए, की गई है पूरी व्यवस्था:- कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि लॉकडाउन के चलते कोई भी गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूर या अन्य कोई भूखा नहीं सोए। इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमन्द एवं निराश्रित व्यक्तियों को भोजन के लिए सूखी सामगी के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे है। वहीं भोजन के पैकेट एवं सूखी राशन सामग्री के किट भी वितरित किये जा रहे है।
अफवाह फैलाने या भ्रामक सूचनाओं पर कार्रवाई:- पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति, संस्था सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सूचना प्रसारित करने से पूर्व उसकी सत्यता की जांच संबंधित से कर ली जाए। कोई भी भ्रामक अथवा अफवाह फैलानी वाली पोस्ट पर कार्रवाई की जाएगी।  पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन की पालना स्ट्रीक्टली करवाई जा रही है। गांवों में भी वॉलंटियर्स को जोड़ा जा रहा है। जिले मेें 60 से अधिक नाका पॉइंट बनाकर जिले को पूरा सील किया गया है। लोगों का भी जुडाव बढाकर सोशल डिस्टेसिंग की पालना करवाई जा रही है। इसी प्रकार गांवों के कच्चे पक्के रास्ते जो अन्य जिलों से जुडे है, उन पर ग्रामीण स्वयं भी निगरानी रखे। नाकों पर पुलिस के साथ प्रशासन एवं मेडिकल टीम के लोग भी कार्य कर रहे है।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांवों के कच्चे पक्के रास्तों पर भी ग्रामीण अपने स्तर पर भी निगरानी रखे तथा बाहर से कोई आता है तो तत्काल सूचना दें।
नियंत्रण कक्ष पर दें सूचना:- जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष दूरभाष नंबर क्रमशः 07462-220201 व सीएमएचओ कार्यालय में 07462-235011 पर है। आमजन इस नंबर पर कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं एवं सूचना दे सकते हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक स्तर पर 07462-222999, उपखंड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष संचालित है। चौथ का बरवाड़ा में नियंत्रण कक्ष के लिए एसडीएम कार्यालय का फोन नंबर 07462-257001, खंडार में नियंत्रण कक्ष का नंबर 07468-241124, मलारना डूंगर में 07466-272098, बौंली में 07466-247245, सवाई माधोपुर में 07462-221555, गंगापुर 07463-234030, बामनवास में 9414424400 भी संचालित है। नियत्रंण कक्ष पर संपर्क कर आमजन कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं एवं सूचना दे सकते हैं। पत्रकार वार्ता में सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, पीएमओ डॉ.बीएल मीना ने भी जानकारी दी।