भामाशाह एवं स्वयंसेवी संस्थाएं अपने स्तर पर नहीं बांट सकेंगे भोजन एवं राशन के पैकेट

संबंधित उपखंड अधिकारी से समन्वय कर बांटी जाएंगी सामग्री
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन के चलते जिले में भामाशाहों व स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा सीधे ही जरूरतमंदों एवं निराश्रितों को भोजन के पैकेट्स एवं सूखी राशन सामग्री उपलब्ध करवाये जा रहे हैं, जिससे प्रदानकर्ताओं व प्राप्तकर्ताओं के मध्य सामाजिक दूरी के नियमों की पालना नहीं होने के फलस्वरूप संक्रमण होने की प्रबल संभावना से मना नहीं किया जा सकता है। साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए पके हुए भोजन को तैयार करवाने व वितरण में असावधानी भी लोगो में फूड पॉइजनिंग का कारण बन सकती है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि कोई भी भामाशाह या स्वयंसेवी संस्था द्वारा भोजन के पैकेट्स एवं सूखी राशन सामग्री तैयार करवाकर सीधे ही जरूरतमंदो एवं निराश्रितों को वितरित नहीं किये जाये। इस संबंध में समस्त भामाशाहों एवं स्वयंसेवी संस्थान संबंधित उपखण्ड अधिकारी से सम्पर्क स्थापित करते हुए उनकी सहायता से ही उपखण्ड के ग्रामीण/नगर परिषद क्षेत्रो में तैयार भोजन के पैकिट एवं सूखी राशन सामग्री वितरण किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारी (इंसीडेंट कमाण्डर) को निर्देशित किया है कि वे अपने नियंत्रण/पर्यवेक्षण में भोजन के पैकेट्स वितरण करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही उक्त भोजन/सूखी राशन सामग्री वितरण की सूचना संधारित कर प्रतिदिन जिला स्तर पर सूचित कराना सुनिश्चित करें।