कोरोना संकट: आमजन को आवश्यक सामग्री आपूर्ति नहीं होने से हो रही परेशानी

गंगापुर सिटी। सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुर परिक्षेत्र में प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए कफ्र्यू के दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने सम्पूर्ण गंगापुर शहर परिक्षेत्र का दौरा कर विभिन्न वार्डों में आमजन को दूध व खाद्य सामग्री की व्यवस्था के सम्बंध में आ रही समस्याओं को जाना। इसके बाद उपजिला कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर व उपजिला कलेक्टर को सम्पूर्ण परिक्षेत्र में नियुक्त दूध व सब्जी विके्रताओं द्वारा आमजन के द्वारा आने का समय व अन्य बातें जानने के लिए फोन करने पर फोन नहीं उठाना व जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की।
इस पर प्रशासनिक अधिकारी उपजिला कलेक्टर विजेन्द्र मीना व अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली द्वारा लापरवाही करने वाले सभी दूध व सब्जी विक्रेताओं को तुरन्त प्रभाव से बदले जाने के लिये आश्वस्त किया, जिससे उनके द्वारा भाजपा कोरोना वॉरियर्स व आम लोगों को दूध और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही पूर्व विधायक गुर्जर द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से कफ्र्यू के दौरान शहर में चारा-पानी न मिलने के कारण गायों की दयनीय स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की।
मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि इस पर प्रशासन द्वारा गौसेवा की जिम्मेदारी क्षेत्रानुसार तीन सामाजिक संस्थाओं मानव सेवा संस्थान को फव्वारा चौक, पुरानी अनाज मंडी व नई मंडी क्षेत्र, युवा अग्रवाल संगठन को खारी बाजार, मिजऱ्ापुर व ईदगाह क्षेत्र तथा श्री गणेश महोत्सव समिति को रेलवे स्टेशन, चूलीगेट व नसिया कॉलोनी क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपकर तुरंत प्रभाव से इन संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को पास जारी करने की सहमति व्यक्त की, जिससे आगामी समय मे पीडि़त गायों को चारा-पानी मिल सके।
पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता गंगापुर शहर में अपने-अपने वार्ड में आमजन की प्रत्येक समस्या को जानकार प्रशासन को अवगत कराकर उनके समाधान को तत्पर है। आगे भी हर संकट की परिस्थिति में सहयोग के लिये तत्पर रहेगा।