गंगापुर सिटी। पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को केशकला एसोसिएसन की बैठक विधायक रामकेश मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विधायक मीना ने केशकला एवं ब्यूटी पार्लर दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार केशकला व ब्यूटी पार्लरों को खोलने की अनुमति दी है। उसके लिए जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए सभी दुकानदार अपनी दुकानें खोल सकेंगें। केशकला व ब्यूटी पार्लरों की गाइडलाइन के हिसाब से दुकानें खोलने का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा एवं दुकान खोलने पर सेनेटाइज करना जरूरी है। ग्राहकों की चप्पल-जूते बाहर उतारवाएंं एवं कार्य करते समय हाथों एवं कार्य में आने वाले सभी सामानों को सेनेटाइज अवश्य करें। दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों का विवरण मय मोबाइल नम्बर सहित डायरी में रखना होगा। किसी भी ग्राहक को खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे दुकान पर आने नहीं दिया जाये। स्वयं कार्य करते समय चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। एक बार में दुकान पर एक ही ग्राहक का कार्य करें एवं ग्राहक के जाने के बाद सभी सामान एवं दुकान को सेनेटाइन करना आवश्यक होगा। इन्हीं आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी केशकला एवं ब्यूटी पार्लर को खोलने की अनुमति राज्य सरकार द्वारा दी गई है।
विधायक रामकेश मीना ने प्रशासन के आला अधिकारियों से कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान केशकला के सभी कारीगरों ने अपनी दुकानों को बन्द कर रखा था जबकि इनके रोजगार का एकमात्र साधन था। इसी से यह अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। आज करीब दो माह बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्षेत्रीय विधायकों से वी.सी. के द्वारा श्रमिक, मजदूर, रिक्शा चालक, रेहडी/फेरी वाले, धोबी, कुंभकार, क्षौरकार, मोची, पुजारी, कर्मकांडी पंडित, बैंड-घोडी व कैटरिंग वाले, माइग्रेंट लेबर आदि सहित सर्ववर्ग के निर्धन निराश्रित तथा असहाय जरूरतमन्द परिवारों को इस कोरोना माहमारी के समय बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।
क्षेत्रीय विधायकों के विशेष अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना कराते हुए इन छोटे दुकानदारों को लॉकडाउन 4.0 में दुकानें खोलने अनुमति प्रदान की है। विधायक मीना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट करते हुए समस्त दुकानदारों से अनुरोध किया कि इन सभी को लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। समस्त केश कला के दुकानदारों ने प्रशासन को विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री एवं विधायक के सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए अपने प्रतिष्ठानों को खोलेंगे।
बैठक में सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।