बनी आपसी सहमति: कपड़ा-बर्तन व्यापारियों की हुई बैठक

गंगापुर सिटी। रेडिमेड कपडा व्यापारी एवं बर्तन व्यापारियों की संयुक्त मीटिंग ली, जिसमें विधायक मीना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन 4.0 के दौरान कई दुकानों व प्रतिष्ठानों को सरकारी दिशा-निर्देशानुसार खोलने की अनुमति दी है जो एक सराहनीय कार्य है। विधायक मीना ने समस्त व्यापारियों से अनुरोध किया कि आप सब अपने-अपने प्रतिष्ठान प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक प्रशासन की एडवाइजरी की पालना करते हुए खोल सकते हैं। जिसमें दुकानों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जावे, दुकानों को सेनेटाइज कर ग्राहक व दुकानदार में समान्तर दूरी रखी जावे, मास्क का प्रयोग स्वयं भी करें और मास्क लगाये हुए ग्राहकों को ही सामान विक्रय करें, दुकानों में कचरा-पात्र, हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की व्यवस्था रखें।
विधायक मीना ने समस्त व्यापारियों से निवेदन किया कि अपनी दुकानों के सामने अनावश्यक वाहनों को खड़ा न करें जिससे बाजार में आवागमन में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो। हमें पुलिस प्रशासन के दिशा-निर्देशों की पालना भी करनी है। पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारी हम सब की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं। हमें इनके आदेशों की पालना करनी है। समस्त व्यापारी वर्गों ने विधायक रामकेश मीना को आश्वस्त किया कि हम सब सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही अपने प्रतिष्ठानों को खोलेंगे और इस कोरोना माहमारी की जंग में हम प्रशासन को हरसम्भव सहयोग प्रदान करेंगे।
बैठक में प्रशासन के अधिकारी एडीएम नवरत्न कोली, एसडीएम विजेन्द्र मीना, एएसपी हिमांशु शर्मा, पुलिस डिप्टी किशोरीलाल, तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन, नगरपरिषद आयुक्त दीपक चौहान, एईएन नरसी मीना, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष मुकेश शर्मा, वैद्य कालूराम मीना, वरिष्ठ कांगेसी कैलाशचन्द मीना, युवा नेता मदन पचौरी, गिरधारी ठेकेदार सहित दर्जनों की संख्या में दुकानदार उपस्थित थे।