पंचायत समिति परिसर में बनी पानी की टंकी का विधायक रामकेश मीना ने किया उद्घाटन

फव्वारा चौक से ट्रक यूनियन तक बन रही सड़क का निर्माण अतिशीघ्र करने के दिए निर्देश, नृसिंह कॉलोनी में फैली गंदगी को लेकर विधायक से आमजन ने की शिकायत, विधायक ने किया समाधान

गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी पंचायत समिति परिसर में बनी शहरी जल योजना हेतु पानी की टंकी का विधायक रामकेश मीना ने लोकार्पण किया। यह कार्यक्रम कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए किया गया।
विधायक रामकेश मीना ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग गंगापुर सिटी द्वारा शहरी क्षेत्र में अमृत जल योजना के तहत निर्मित उच्च जलाशय पानी की टंकी है, जिसकी उंचाई 22 मीटर है तथा भराव क्षमता 10 लाख लीटर है। इस टंकी से दर्जनों नगरपरिषद क्षेत्र की कॉलोनियों में पीने के पानी की समस्या खत्म होगी। विधायक मीना ने कहा कि नगरपरिषद क्षेत्र में अधिकांश कॉलोनियों में पीने के पानी की नई पाईपलाइन का कार्य हो चुका है, कार्य प्रगति पर है। सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड की प्रत्येक कॉलोनियों में पीने के पानी की पाइपलाइन बिछाने में कोताही न बरतें, पूरे शहर में आने वाले समय में पीने के पानी की किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहेगी। विधायक ने कहा कि आज जिस टंकी का लोकार्पण हम कर रहे हैं उस टंकी से वैध कॉलोनी, नृसिंह कॉलोनी, मालगोदाम रोड़, सिन्धी कॉलोनी, हीरालाल मील, देवी स्टोर चौराहा, पुरानी अनाज मण्डी, कमला हॉस्पीटल रोड़, शुभलक्ष्मी कॉलोनी व त्रिलोकनगर सहित आसपास की आम जनता को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। करीब आधा दर्जन टंकियों का कार्य प्रगति पर है जिसमें सालौदा क्षेत्र, मुस्लिम बस्ती बाईपास, दशहरा मैदान, चूली नाला पम्प हाउस, सोनी की बगीची पम्प हाउस के पास, सिंचाई विभाग के पास आदि स्थानों पर पीने की पानी की टंकियों का कार्य निर्माणाधीन है जो बहुत जी जल्दी पूर्ण होकर गंगापुर नगर के वासियों को इन टंकियों से पेयजल योजना से जोड़कर पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाएगा, यह मेरी पहली प्राथमिकता है।
साथ ही सम्बन्धित ठेकेदार को निर्माण कार्यों में उच्च क्वालिटी व गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखकर कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देकर कहा कि फव्वारा चौक से ट्रक यूनियन तक बन रही सड़क निर्माण के कार्य में अतिशीघ्र प्रगति लाकर सड़क को पूर्ण कराकर रास्ता सुचारू रूप से चालू किया जावे। यह मार्ग हमारे शहर का मुख्य मार्ग है। आम जनता को इस मार्ग से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कोताही न की जाये। उक्त सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के आदेश दिये।
इस अवसर पर नृसिंह सेवा समिति के सदस्य गणों ने विधायक रामकेश मीना को अवगत कराते हुए कहा कि मालगोदाम रोड़, नृसिंह कॉलोनी में पानी की पाइपलाइन अभी तक नहीं डली है व गन्दगी से कॉलोनी में सड़ांध मच रही है, सफाई व्यवस्था भी लचर है। विधायक मीना ने नृसिंह कॉलोनी की आम जनता के बीच में जाकर तत्काल मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये कि नृसिंह कॉलोनी की प्रत्येक गली में पीने की पानी की पाइपलाइन शीघ्रता-शीघ्र डाली जावे। पीने के पानी के लिए हमारी माता-बहनों को विशेषकर बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। कॉलोनी की आम जनता के सामने एक्सइन पीएचडी, एईएन पीएचडी, जेइएन पीचडी को बुलाकर एक माह के अन्दर समस्त कॉलोनी में पानी की नई लाइन बिछाकर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जावे। कॉलोनीवासियों ने विधायक रामकेश मीना का गर्मजोशी से स्वागत सम्मान किया। साथ ही नगरपरिषद आयुक्त दीपक चौहान और एइएन नरसी मीना को मौके बुलाकर कॉलोनी में फैल रही गन्दगी को अतिशीघ्र सफाई कर मिट्टी व मोरम डलाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एडीएम नवरतन कोली, तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन, विकास अधिकारी प्यारेलाल मीना, एक्सईएन पीएचडी रामकेश मीना, एईएन डी.एल. सैनी, जेईएन धीरज मीना, ब्लॉक कांग्रेेस कमेटी देहात अध्यक्ष मुकेश शर्मा, कैलाशचन्द मीना, गिरधारी ठेकेदार, विजय ठाकुरिया, शम्भूदयाल गुप्ता, सन्तोष दुबे, वैद्य कालूराम मीना, मदन मण्डी, गूजरमल मीना, चन्द्रप्रकाश, श्रवणलाल गुप्ता, बजरंगलाल गुप्ता, रामबाबू शर्मा, देवेन्द्र गुप्ता, विजयकुमार शर्मा, देवीशरण शर्मा, रामदयाल गुप्ता, राजेश बंसल, पीतम शर्मा, अशोक हलवाई, अमृृज जल योजना के संवेदक बाबूलाल आदि कार्यकर्ता व आम जनता उपस्थित थी।