सवाई माधोपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय जाट बड़ौदा जिला सवाई माधोपुर से शिक्षा प्राप्त पूर्व विद्यार्थियों के संगठन यूनियन ऑफ जेएनवी सवाई माधोपुर एनुमनी एसोशिएशन सोसायटी, गंगापुर सिटी के समस्त सदस्य वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण जिले में चलाये जा रहे राहत एवं बचाव कार्यो में संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप मानवता के लिए अपने नैतिक दायित्वों को समझते हुए 51 हजार रूपए की सहायता राशि कोरोना रिलीफ फंड सवाई माधोपुर के लिए कलेक्टर को सौंपी। संगठन के अध्यक्ष बत्तीलाल मीना, सचिव अमरीश गुर्जर, बरवाडा एसडीएम दामोदर सिंह ने बताया कि संगठन द्वारा आपदा की घडी में तन, मन एवं धन से सहयोग करने की मुहिम भी चलाई हुई है।
कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने संकट की घडी में सहयोग करने वालों का आभार जताया है तथा अधिक से अधिक बढ-चढकर सहयोग करने का आग्रह किया है। जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों के संगठन उजसा गंगापुर द्वारा अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी सेवा कार्य किए जा रहे है।