अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत गोशालाओं में किसान संगोष्ठी एवं पौधरोपण कार्यक्रम

अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत वजीरपुर गोशाला में पौधरोपण करती एसडीएम वर्षा मीना।

सवाई माधोपुर। महात्मा गांधी के 150 वे जयंती वर्ष के तहत चल रहे अगस्त क्रांति सप्ताह में शुक्रवार को जिले की 17 गोशालाओं में किसान संगोष्ठी एवं पौधरोपण के कार्यक्रम हुए। कृषि विभाग के उप निदेशक पीएल मीना ने बताया कि कार्यक्रम के तहत भगवतगढ की केशव गोशाला, सवाई माधोपुर की राधाकृष्ण गोशाला, जटवाडा कलां की गोशाला, कुस्तला सहित अन्य गोशालाओं में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर पौधे लगाने के साथ ही पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया। गोपाल गोशाला गंगापुर में एसडीएम गंगापुर अनिल चौधरी, राधा मदन मोहन गोशाला वजीरपुर में एसडीएम वर्षा मीना ने, कुश्तला गौशाला में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के विनोद जैन ने पौधरोपण किया।
पशुपालन विभाग की डा. ज्योति गुप्ता ने बताया कि पौधरोपण के बाद किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें किसानों एवं पशुपालकों को उन्नत तकनीक, पशुओं की समुचित देखभाल के संबंध में जानकारी दी गई। संगोष्ठी में कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी रखने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने तथा सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूंकने का संदेश देते हुए मेडिकल एडवाईजरी का पालन करने की बात कही गई।