राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन: दोषियों को मिले फांसी की सजा

गंगापुरसिटी। दिल्ली में नौ वर्षीय बालिका से गैंगरेप व हत्या के मामले में गुरुवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांगे्रस व वाल्मीकि समाज ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर आरोपियों को फांसी की सजा से दिलाने की मांग की है। सतीश धामोनिया, बंटी डंगोरिया, नेतराम बैरवा, मनोनीत पार्षद सुशीलादेवी, सरोज, पवन मीना, प्रहलाद, कमलकुमार आदि ने उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में बताया है कि देश में बच्चियों के साथ गैंगरेप की घटनाएं दिनो-दिन बढ़ रही है। वर्ष 2012 में निर्भया के साथ गैंगरेप की घटना के बाद पुरजोर आंदोलन किया गया। इसके बाद भी आज भी देश के हालत ज्यो के त्यो बने हुए हैं। अभी हाल ही दिल्ली के पुरानी नागल में पुजारी व उसके साथियों ने 9 वर्षीय बच्ची के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी। परिजनों की बिना सहमति उसका शव भी जला दिया। ज्ञापन में एससी,एसटी एक्ट और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर फास्ट ट्रेक अदालत में सुनवाई करा कर दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की गई है। साथ ही पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग भी की गई है।