विधायक ने आवश्यक मेडिकल किट खरीदने के लिए दिए 1 करोड रुपए

मेडिकल एसोसिएशन ने किए सेनेटाइजर व मास्क का वितरण
गंगापुर सिटी।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विधायक रामकेश मीना ने विभागीय अधिकारियो की बैठक लेकर प्रशासन के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर से कहा कि वे स्थानीय स्तर पर संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के लिए आवश्यक संसाधनों जैसे 95 मास्क, हैंड सेनेटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइट, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए ड्रेस किट, थर्मल डिवाइस, एंबुलेंस की जरूरत हो वह तय कर लेवें, उनके द्वारा विधायक कोटे से एक करोड़ की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
भामाशाह से व्यापारियों व बुद्धिजीवियों से इस महामारी के दौर में मदद ली जाएगी। गंगापुर सिटी में कोई भी व्यक्ति चिकित्सा एवं भोजन व्यवस्था से वंचित नहीं रहे, ऐसा हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय है, सोशल डिस्टेंस का हम सभी को पालन करना चाहिए। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा भी इसकी बार-बार प्रचार-प्रसार के माध्यमों से, सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपील की जा रही है। इसलिए हम सबको उनके आदेशों, निर्देशों का पालन करना चाहिए। इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि विकसित देश अमेरिका और इटली ने इसे हल्के में लिया था वहां लाशों के ढेर लग गए हैं, अत: समस्त आमजन से अपील है कि वह सरकार के दिए गए निर्देशों की पालना करें।
इसके बाद मेडिकल एवं ड्रग्स एसोसिएशन की ओर से 15-15 सौ सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरण किया गया। एसोसिएशन अध्यक्ष कुबेर गोयल ने बताया कि एसोसिएशन हमेशा से ही सामाजिक सरोकारों में आगे रही है। देश में फैले इस महामारी में भी एसोसिएशन का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहा है। मीटिंग में डिप्टी एसपी किशोरीलाल, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, प्रवर्तन अधिकारी सुनीता मीणा, अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता जलदाय विभाग उपस्थित रहे।
स्वच्छ जल वितरण के लिए सहायक अभियंता को किया पाबंद
विधायक मीना ने मीटिंग में उपस्थित सहायक अभियंता जलदाय विभाग को कहा कि वे संपूर्ण गंगापुर सिटी नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छ शुद्ध पेयजल सप्लाई करावे इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। इस महामारी के संक्रमण काल में यह आवश्यक है कि जनता को शुद्ध पेयजल सप्लाई हो, इस मामले में किसी भी प्रकार की उनके पास शिकायत नहीं आनी चाहिए अन्यथा इसे गंभीरता से लिया जाएगा।