राजकीय चिकित्सालय में सांसद जौनापुरिया ने डॉक्टरों के छुए पैर, कहा भगवान के हैं आप रूप

डॉक्टरों, नर्सों एवं सफाई कर्मचारियों को मास्क, ग्लब्स एवं नगद राशि की भेंट
गंगापुर सिटी।
टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय गंगापुर सिटी पहुंचकर पीएमओ डॉ. दिनेश चंद गुप्ता, बीसीएमओ बत्तीलाल मीणा से चिकित्सा व्यवस्था एवं कोरोना वायरस से संबंधित बचाव एवं उपचार के साथ ही चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।
उन्होंने चिकित्साकर्मियों से कहा कि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी एवं कसर नहीं छोड़ी जाए, धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सांसद जौनापुरिया ने सामान्य चिकित्सालय के सभी चिकित्सक, नर्स एवं सफाई कर्मचारियों को मास्क, ग्लव्स वितरित किए। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों का धन्यवाद दिया। सांसद जौनपुरिया ने नर्स एवं डॉक्टरों के पैर छूकरआशीर्वाद लिया और कहा कि आप इस समय संकट की घड़ी में हम सब की रक्षा कर रहे हैं आप भगवान के रूप हैं।
सांसद जौनापुरिया ने सामान्य चिकित्सालय में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों, महिला एवं पुरुषों को 500 रुपए की नकद राशि भेंट की और उनका हौंसला अफजाई किया एवं उनके भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
सांसद ने कहा कि आप सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर रहे हैं एवं इस महामारी के खिलाफ लड़ रहे हैं। हम सब को बेहतर चिकित्सा सुविधा एवं साफ-सफाई उपलब्ध करा रहे हैं। सांसद जौनापुरिया ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई भी कमी हो मेरी ओर से धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी एवं हर संभव चिकित्सालय में एवं डॉक्टरों को सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
सांसद जौनापुरिया ने स्वयं के हाथों से सभी सफाई कर्मचारियों को चाय एवं कॉफी वितरित की। इस दौरान उप जिला कलेक्टर विजेंद्र मीणा, पीएमओ डॉ. दिनेश चंद गुप्ता, बीसीएमओ डॉ. बत्तीलाल मीणा, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, भाजपा नेता संजय गोयल, युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, थानाधिकारी दिग्विजय सिंह, डॉ. तृप्ति बंसल, डॉ. अकरम सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद रहे।