जयपुर, 19 मई। प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव के कारण म्यूकोरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) को महामारी घोषित कर दिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा ने बताया कि म्यूकोरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) मरीजों की संख्या में निरन्तर वृद्धि और कोरोना के साइड इफेक्ट के रूप में सामने आने तथा ब्लैक फंगस एवं कोविड का एकीकृत व समन्वित रूप से उपचार किए जाने के चलते पूर्व में घोषित महामारी कोविड-19 के अन्तर्गत ही राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत (ब्लैक फंगस) को सम्पूर्ण राज्य में महामारी तथा नोटिफाएबल बीमारी घोषित कर दी है।
Related Articles
ब्लेक फंगस: ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर की गुणवत्ता, मापदण्ड और उपयोग के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए
जयपुर। राज्य में ब्लेक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर के उपयोग करते समय निर्धारित मापदण्डों व निर्देशों की पालना सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस और राज्य सरकार द्वारा […]
निजी अस्पतालों में Black Fungus और Covid संबंधी जांचों की दरें निर्धारित
ब्लैक फंगस के उपचार के लिए अधिकृत अस्पताल भी 20 से बढ़कर हुए 24जयपुर। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में म्यूकोरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के […]
अधिकारी कोविड और ब्लैक फंगस महामारी के प्रबन्धन के साथ जन-जीवन को पटरी पर लाने के लिए करें प्रयास
जयपुर जिले में कोरोना, ब्लैक फंगस महामारी के प्रबन्धन एवं विभिन्न विकास कायोर्ं की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया एवं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिए निर्देशCovid & Black fungus: कृषि मंत्री लालचंद […]