Mumbai: Mahim Dargah के ट्रस्टी Dr Mudassir Nisar को Police ने Rape के आरोप में किया गिरफ्तार

mumbai

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में माहिम दरगाह (Mahim Dargah) के ट्रस्टी डॉक्टर मुदस्सिर निसार (Dr Mudassir Nisar) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शनिवार को एक महिला के रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. डॉक्टर मुदस्सिर निसार पर आरोप है कि उसने पीड़ित महिला के साथ बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर बलात्कार किया.

बता दें कि डॉक्टर मुदस्सिर निसार (Dr Mudassir Nisar) माहिम दरगाह (Mahim Dargah) के ट्रस्टी होने के साथ-साथ महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड (Maharashtra State Board of Waqf) के सदस्य भी हैं. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने महिला द्वारा शिकायत दर्ज करने के 25 दिन बाद डॉक्टर मुदस्सिर निसार को गिरफ्तार किया.

रिपोर्ट्स के अनुसार, नवी मुंबई (Mumbai) में बीते 7 दिसंबर को माहिम पुलिस स्टेशन में डॉक्टर मुदस्सिर निसार के खिलाफ रेप (Rape) करने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी. पीड़ित महिला ने माहिम दरगाह के ट्रस्टी डॉक्टर मुदस्सिर निसार पर आरोप लगाया है कि उसने महिला को शादी करने का वादा किया था लेकिन बाद में वो मुकर गया.

ये भी पढ़ें-फिल्म ‘दबंग 3’ की हीरोइन Saiee Manjrekar ने पूरी कर डाली है अपने करियर की दूसरी फिल्म

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने माहिम दरगाह के ट्रस्टी डॉक्टर मुदस्सिर निसार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 328 और 506 के तहत केस दर्ज किया है. हालांकि थाने में शिकायत दर्ज होने के 25 दिन तक आरोपी डॉक्टर मुदस्सिर निसार की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी.

ये भी पढ़ें- Acting के अलावा Side business: खूब पैसा कमाती हैं Bollywood Actresses

एफआईआर के अनुसार, डॉक्टर मुदस्सिर निसार पीड़ित महिला को पहले बेहोशी का इंजेक्शन लगाता था और बाद में उसके साथ बलात्कार करता था. मुंबई पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड ने डॉक्टर मुदस्सिर निसार की गिरफ्तारी के मामले पर अब तक कुछ नहीं कहा है.

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel