NEET 2020 EXAM: कोरोना महामारी के बीच होगी नीट की परीक्षा आज, जानिए क्या है दिशा-निर्देश

कोरोना वायरस महामारी के सख्त प्रावधानों के बीच रविवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट कराई जाएगी। इसमें 15 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 3862 कर दी है। वहीं प्रत्येक कमरे में परीक्षार्थियों की संख्या को पूर्व निर्धारित संख्या 24 से घटाकर 12 कर दिया गया है। इतना ही नहीं एनटीए पहली बार परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को बिस्किट भी देगी। दूर से आने वाले और डायबिटीज वाले परीक्षार्थियों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। दरअसल, छात्र कोविड-19 संक्रमण के चलते परीक्षा केंद्र में खानेे का कोई सामान नहीं ला सकते हैं। 
एनटीए महानिदेशक विनीत जोशी ने बताया कि टच फ्री नीट 2020 की तैयारी पूरी हो गई हैं। देशभर में होने वाली परीक्षा में 15,19,375 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा टच फ्री और संक्रमण मुक्त रहेगी। परीक्षार्थियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। हालांकि छात्र और अभिभावकों से अपील है कि वे परीक्षा के नियमों का पालन करें और तय समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचकर जांच में सहयोग करें। वहीं, सभी राज्य सरकारों से परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन में सहयोग की अपील की है।

बिना जांच किसी को परीक्षा देने की अनुमति नहीं
यदि किसी छात्र का तापमान 99.4 डिग्री से अधिक होगा तो उसे आइसोलेशन रूम में परीक्षा देनी होगी। शिक्षक पीपीई किट पहनकर ड्यूटी देंगे। यदि कोई छात्र पीपीई किट और फेस शील्ड पहनकर परीक्षा देना चाहेगा तो उसे अनुमति होगी। हालांकि ऐसे छात्रों को तय समय से परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा, ताकि उसकी पीपीई किट, फेस शील्ड आदि की पूरी जांच हो सके। बिना जांच उसे परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

तीन लाख शिक्षक और अधिकारियों को जिम्मा
देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नीट 2020 के सफलतापूर्वक कराने के लिए तीन लाख शिक्षक और अधिकारी तैनात किए गए हैं। यह पिछले साल के मुकाबले दोगुने अधिक है। पहले डेढ़ लाख शिक्षक व अधिकारी तैनात होते थे। इस बार परीक्षा नियंत्रक के साथ उपपरीक्षा नियंत्रक की भी तैनाती की गई है।

30 छात्रों पर एक जैमर, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी से निगरानी
पेन और कागज आधारित परीक्षा में नकल रोकने के लिए परीक्षा में 30 छात्रों पर एक जैमर, सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से निगरानी होगी। परीक्षा नियंत्रक विभाग और एनटीए मुख्यालय से सीधी निगरानी की जाएगी। छात्र बेशक मास्क पहने होगा लेकिन सही छात्र ही परीक्षा दे रहा है, इसकी गोपनीय तरीके से जांच भी होगी।