- अन्य सेवा के 20 अफसर 30 दिसंबर को आईएएस के लिए दिल्ली में देंगे इंटरव्यू
- पिछले साल जो 20 नाम भेजे गए थे, उनमें से 15 नाम इस बार भी भेजे हैं
Nepotism in bureaucracy राज्य सरकार के एक मंत्री के डॉक्टर पति व पूर्व आईएएस के रिश्तेदार सहित अन्य सेवा के 20 अफसर आईएएस में प्रमोशन के लिए 30 दिसंबर को इंटरव्यू देंगे। राजस्थान प्रशासनिक सेवा एसोसिएशन (आरएएस) को दरकिनार करते हुए संघ लोक सेवा आयोग और केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने एक बार फिर से इंटरव्यू की तिथि तय कर दी है।
Nepotism in bureaucracy
आयोग ने सोमवार को ही इंटरव्यू की तिथि जारी की। राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे अन्य सेवा से आईएएस में प्रमोशन प्रक्रिया का आरएएस एसोसिएशन 3 साल से लगातार विरोध कर रहा है। दो साल प्रक्रिया निरस्त भी हो चुकी है। दिलचस्प यह है कि पिछले साल जो 20 नाम आईएएस के इंटरव्यू के लिए दिल्ली भेजे गए थे, उसमें से 15 नाम इस बार भी भेजे गए हैं। सिर्फ 5 नाम ही नए हैं।
Read More News: PM Modi will address Aligarh Muslim University | 56 साल बाद ऐसा पहला मौका
इसे रोकिए क्योंकि जिन 4 पदों पर आईएएस अफसरों की भर्ती की जानी है वे तो 2017 और 2018 के हैं, जबकि नियम कहता है-पद कैरी फॉरवर्ड हो ही नहीं सकते
- जिन चार पदों पर प्रमोशन के लिए दिल्ली में 30 दिसंबर को आईएएस के लिए इंटरव्यू होना है। ये पद 2017 व 2018 के हैं।
- 2019 में एक भी पद खाली नहीं हुआ था, जिसके कारण 2020 में कोई वैकेन्सी नहीं थी। इतना ही नहीं बल्कि अन्य सेवा से आईएएस में प्रमोशन के लिए कैरी फारवर्ड करने का भी कोई प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद कार्मिक विभाग ने 4 सीटों को कैरी फारवर्ड कराया।
- एसोसिएशन का आरोप है स्वास्थ्य विभाग में तैनात डाॅ. घनश्याम एक मंत्री के पति हैैं, जिन्हें आईएएस बनाने के लिए सूची में शामिल किया गया है। इसी तरह सलाहकार के पद पर तैनात एक पूर्व आईएएस के रिश्तेदार को भी सूची में रखा गया है।
आरएएस इस प्रक्रिया के खिलाफ पिछले तीन साल से कानूनी लड़ाई लड़ रहा : शाहीन अली
^अन्य सेवा से आईएएस में प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी तरह गलत है। इसको लेकर एसोसिएशन कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। हम पिछले 3 साल से लगातार इसके खिलाफ लड़ रहे हैं। इसे लेकर अभी कैट और कोर्ट में केस चल रहा है। कानूनी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
– शाहीन अली, अध्यक्ष आरएएस एसोसिएशन
इन 20 अफसरों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, इनमें कई के खिलाफ जांचें भी चल रहीं
- अकुल भार्गव
- डॉ. आंनद
- अरविंद जैन
- अनिल
- डाॅ. घनश्याम
- हेम पुष्पा शर्मा
- जेके चारण
- केशर सिंह
- मदन लाल गुर्जर
- डाॅ. महेंद्र खड़गावत
- मुकेश माहेश्वरी
- ओम प्रकाश बैरवा
- राम करन
- राशिद खान
- संगीत कुमार
- शरद मेहरा
- सीता राम जाट
- सुभाष आर्य
- सुधीर शर्मा
- टीका राम।
डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट