Insensitive parents जोधपुर में 8 डिग्री सेल्सियस की कड़कड़ाती ठंड में कोई व्यक्ति अपनी नवजात बच्ची को लावारिस छोड़ गया। सोमवार को शहर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम के पास नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसे उम्मेद अस्पताल में भर्ती करवाया। बाद में उसे राजस्थान शिशु गृह में दाखिल करवा दिया। बच्ची स्वस्थ होने के साथ ही 15 से 25 दिन की लग रही है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से बच्ची को लाने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस बारे में शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज हुआ है।
Insensitive parents
कार्यवाहक थानाधिकारी मंगलेश चूंडावत ने बताया कोई व्यक्ति स्टेडियम के पास ठेले पर बच्ची को छोड़ गया। वहां से गुजरने वाले एक व्यक्ति ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी। इस पर उसने पास जाकर देखा तो कपड़ों में लिपटी बच्ची को देख वह चौंक उठा। उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की। लेकिन जब कोई आगे नहीं आया तो फिर पुलिस को सूचना दी।
Read More News: Nepotism in bureaucracy: आरएएस को दरकिनार कर मंत्री के डॉ. पति, चहेते रिश्तेदारों को आईएएस बनाने की तैयारी
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां ठेले पर एक बच्ची को रखा गया था। बच्ची को तुरंत उम्मेद अस्पताल ले जाया गया। फिर चेकअप कर सीडब्ल्यूसी को सूचना दी गई। बाद में पुलिस ने राजस्थान हाईकोर्ट से विशेष अनुमति लेकर इसे देखरेख के लिए लव-कुश बाल गृह पहुंचा दिया। यह बच्ची अब इनकी देखरेख में है। थानाधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर केस दर्ज किए जाने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज से बच्ची को लाने वाले का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।