इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट योजना के तहत नवजात को निशुल्क मिलेगी ड्रेस

बिटिया के जन्म पर निशुल्क पौषाक उपलब्ध कराएगी सरकार, नवजात बालिकाओं को संक्रमण से मुक्त रखने की है सरकार की मंशा
करौली।
अगर आपके घर में किलकारी गूंजने वाली है तो आपको नवजात के लिए अब कपड़ों की फ्रिक्र करने की जरूरत नहीं है। यह काम आप सरकार पर छोड दीजिये। क्योंकि अब हर नवजात के लिए कपडों की जिम्मेदारी सरकार उठाने जा रही है। यह सब होगा सरकार की इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट योजना के तहत।
सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि संस्थागत प्रसव की संख्या में बढ़ोतरी के लिए इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट योजना संचालित की जा रही है। इस योजना को बेबी रिसिविंग किट के नाम से भी जाना जाएगा। योजना का शुभारंभ १8 मई को किया जा चुका है। इसके लिए जिले में सभी स्तरों पर तैयारी पूरी कर ली है और योजना क्रियान्विति के लिए तैयार है।
क्या-क्या होगा किट में
डॉ. मीना ने बताया कि इस किट में एक कैप, दो लंगोट, एक झबला, एक तौलिया, एक जोडी मोजे और एक बिछौना शामिल होगा। यह किट उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर (डिलेवरी पांइट) तक समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों में जन्म लेने वाली नवजात बालिका को निशुल्क वितरित करने की योजना है। उन्होंने बताया कि किट गुलाबी रंग की है और इस पर इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट का स्टीकर लगा हुआ है। किट वितरण के साथ ही इसका रिकॉर्ड संधारण लेबर रूम और ऑपरेशन थियेटर में अलग-अलग रजिस्टर बनाकर किया जाएगा ताकि किट वितरण में किसी प्रकार की कोई गड़बडी न हो। जरूरत के अनुसार किट की उपलब्धता प्रति माह राज्य स्तर से सुनिश्चित की जाएगी। डीपीएम आशुतोष पंाडेय ने बताया कि मासिक उपभोग और मांग में समन्वय रखने हेतु बेबी किट प्रदानता का इंद्राज ओजस सॉफ्टवेयर में किया जायेगा।