खबरें देश की..

पहली खबर
जयपुर में चौंकाने वाली वारदात, बिस्तर पर पड़ी मिली युवती की लाश, युवक ने टेबल के सहारे पंखे से लगाया फंदा
प्रेम प्रसंग में हत्या के बाद आत्महत्या करने की आशंका
शनिवार को शहर के सांगानेर दवाई फैक्ट्री के पास एक युवक और युवती कमरे में मृत मिले। मौके पर युवक का शव पंखे से लटका हुआ मिला। वहीं, करीब 27 वर्षीय युवती की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली। आसपास के लोगों को घटना के बारे में पता लगने पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की आशंका है। ऐसा भी लग रहा है कि युवती की हत्या के बाद युवक ने फंदे पर लटककर जान दे दी।

दूसरी खबर
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों में लगातार तीसरे दिन बड़ा उछाल देखने को मिला। शनिवार को 69,877 नए मामले सामने आए, यह अब तक एक दिन में संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। वहीं, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 30 लाख के करीब पहुंच गया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 22 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में रिकॉर्ड तेजी आई है। पिछले 24 घंटे में 945 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 55,794 हो गई है। 
तीसरी खबर
जौधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में शुक्रवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पार्किंग से हाथ में जोत व तलवार लिए दो जने ट्रोमा सेंटर में घुसने लगे। वे अपने परिवार के एक बच्चे की आत्मा लेने आए थे। वहां मौजूद शेरसिंह गार्ड ने उन्हें ट्रोमा सेंटर में घुसने से पहले ही पकड़ लिया और तुरंत चौकी पुलिस को सूचना दी। शास्त्री नगर थानाधिकारी राजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पाली के जाडन निवासी भंवरलाल पुत्र नाथूराम व भूपतराम पुत्र पुरुषोत्तम भाट को मामले में गिरफ्तार किया है। आम्र्स एक्ट में मुकदमा भी दर्ज किया है। इनके साथ दो और लोग थे, जो भाग निकले।
बताया जाता है कि इनके परिवार के एक बच्चे ने दो साल पहले एमडीएमएच में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। उसके बाद इनके घर में कोई ना कोई समस्या बनी रहती थी और अनेक प्रकार की बीमारियों ने घर के परिवार के लोगों को ग्रसित कर दिया। लंबे समय तक तकलीफ देखने के बाद परिवार के लोग तांत्रिक के चक्कर में फंस गए।
चौथी खबर
देश की राजधानी नई दिल्ली में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस के जवानों ने बीती रात साढ़े ग्यारह बजे रिज रोड से इस्लामिक स्टेट के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसके पास से आईईडी और पिस्टल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि आतंकी जब धौलाकुआं से करोल बाग की ओर जा रहा था, तभी इसे धर दबोचा गया।
आपको बता दें कि अबु यूसुफ खान नाम का यह आतंकी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो कल रात साढे ग्यारह बजे करोल बाग के पास रिज रोड से पकड़ा गया।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आतंकी से अभी पूछताछ जारी है। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में इसके कुछ और साथी हैं, जो अबु यूसुफ की मदद कर रहे थे, उनकी धर पकड़ के लिए अलग-अलग जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं।
पांचवी खबर
जयपुर के प्रसिद्ध मोतिडूंगरी गणेश मंदिर भी भक्तों के लिए बंद रहेगा। यहां ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है।
शनिवार को गणेश चतुर्थी उत्साह और उल्लास के साथ घर-घर में मनाई जा रही है। इस दौरान घरों में स्थापित मूर्तियों का अभिषेक, नया चोला, पूजन और आरती की गई। साथ ही 10 दिन के लिए घरों में मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इन प्रतिमाओं की श्रद्धालु अनंत चतुर्दशी तक पूजन आराधना के साथ गणेश जन्मोत्सव मनाएंगे।
छठी खबर
सीआईडी ने आंध्र प्रदेश के  खाजिपत में रहने वाले एपीसीओ (स्टेट हैंडलूम वीवर कॉपरेटिव सोसाइटी) के पूर्व चेयरमैन गुज्जाला श्रीनिवासुलु के घर पर छापा मारा।  सीआईडी ने कल श्रीनिवासुलु के आवास पर  ये छापा मारा। गुज्जाला के आवास से तीन किलो सोना, दो किलो चांदी, एक करोड़ रुपये से ज्यादा नकद और प्रॉपर्टी दस्तावेज जब्त किए गए हैं।