रक्तदान से बढकर कोई पुण्य का कार्य नहींः कलेक्टर

रेलवे अस्पताल में रक्तदान शिविर के शुभारंभ पर संबोधित करते कलेक्टर।
रक्तदाताओं से मिलकर कार्य की सराहना करते कलेक्टर।

रेलवे अस्पताल में रक्तदान कार्यक्रम का कलेक्टर ने किया शुभारंभ
सवाई माधोपुर।
रक्तदान से बढकर कोई पुण्य नहीं है। रक्तदान से जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। आज हमारे देश में लाखों लोग दुर्घटनाओं का शिकार होते है, उनको आवश्यकता के समय रक्त उपलब्ध हो जाए तो उनकी जान बच सकती है। यह बात जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह ने रेलवे अस्पताल में वेस्ट सैंट्रल एम्प्लाइज यूनियन शाखा सवाई माधोपुर के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
रक्तदान शिविर का कलेक्टर डॉ. सिंह ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने रक्तदान करने वालों की पीठ थपथपाई तथा कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से कोई नुकसान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि रक्त का रिप्लेसमेंट केवल रक्त ही होता है। उन्होंने यूनियन के सामाजिक सरोकार के कार्याे की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कुछ कार्य ऐसे भी करने चाहिए, जिनका साक्षी भगवान के अलावा कोई ओर नहीं हो, ऐसे कार्याे से जरूरतमंदों की मदद हो तथा मन को तसल्ली मिले।
कार्यक्रम में यूनियन के शाखा अध्यक्ष लोकेन्द्रसिंह ने किए गए विभिन्न कार्याे एवं आगे किए जाने वाले सामाजिक सरोकार के कार्याे की जानकारी दी। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक शिवलाल मीना, किरणपाल, डॉ. शिवसिंह सहित यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर डॉ. सिंह ने रक्तदाताओं से मिलकर उनके कार्य की सराहना की।