कलेक्टर की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोडे अधिकारी-कर्मचारी


सवाई माधोपुर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के अंतर्गत पंच एवं सरपंच के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ.एस.पी.सिंह ने आदेश जारी कर बताया कि चुनाव कार्य अति आवश्यक प्रकृति का है। इसके समयबद्ध निष्पादन के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मुख्यालय पर उपस्थिति अति आवश्यक है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिंह ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी अधिकारी पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 की प्रक्रिया पूर्ण होने तक उनकी अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोडेंगे। साथ ही अपने अधीनस्थ किसी अधिकारी या कार्मिक का बिना अनुमति अवकाश स्वीकृत नहीं करें तथा मुख्यालय छोडने की अनुमति प्रदान नहीं की जाए।