ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता: जूनियर में इशिका व सीनियर वर्ग में ज्योति रही विजेता

अग्रवाल महिला सेवा समिति की ओर से आयोजित हुई प्रतियोगिता
गंगापुर सिटी।
अग्रवाल महिला सेवा समिति की ओर से 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक मंत्री रीना मित्तल ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गों में रखी गई। प्रथम वर्ग (जूनियर) में 8 वर्ष से 15 वर्ष और द्वितीय वर्ग (सीनियर) में 15 साल से अधिक उम्र वाले, जिसमें अग्रवाल समाज की सभी बालिकाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह प्रोग्राम बहुत ही सफल रहा।
प्रतियोगिता संयोजक हेमलता गुप्ता ने बताया की सभी बालिकाओं ने बहुत ही अच्छी परफॉर्मेंस के साथ अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायकों ने भी अपनी सूझबूझ के साथ इस प्रतियोगिता में निर्णय दिए।
प्रतियोगिता की निर्णायक मंजू गुप्ता, श्वेता गुप्ता और निशा गुप्ता रहीं।
प्रतियोगिता में के जूनियर वर्ग में इशिका भण्डारी प्रथम विजेता रही। पलक सिंघल ने दूसरा और अरना मित्तल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में ज्योति दुलारा प्रथम विजेता रही। नंदनी मित्तल द्वितीय व रिचा गुप्ता तृतीय स्थान पर रही।
प्रचार मंत्री अंजू मालधनी ने बताया कि आगे भी मंडल इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहेगा। अगली प्रतियोगिता सलाद डेकोरेशन की रखी गई है जो सोमवार को होगी।
समिति अध्यक्ष रेखा गर्ग ने प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रतिभागियों सहित निर्णायकों का आभार जताते हुए कहा कि इस कोरोनाकाल में भी प्रतिभागी अपने घर पर रहकर बडे धैर्य के साथ ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं।